BGMI: Battlegrounds Mobile India की कीमती करेंसी UC का टॉप-अप अकाउंट में किस तरह कर सकते हैं? 1

इस आर्टिकल में हम BGMI यानि की Battlegrounds Mobile India के अंदर से गेम की करेंसी UC का टॉप-अप कैसे कर सकते हैं। पूरी जानकारी बताने वाले हैं जिसे ध्यान पूर्वक पढ़े।

BGMI: Battlegrounds Mobile India की कीमती करेंसी UC का टॉप-अप अकाउंट में किस तरह कर सकते हैं? 2

Advertisment
Advertisment

Battlegrounds Mobile India दुनिया का सबसे पॉपुलर शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इसके अलावा BGMI गेम के डेवेलपर गेमर्स को प्रत्येक अपडेट के दौरान खास और यूनिक फीचर्स गेम के भीतर पेश करते रहते हैं।

BGMI: Battlegrounds Mobile India की कीमती करेंसी UC का टॉप-अप अकाउंट में किस तरह कर सकते हैं? 3

इन सभी इनाम को डेवेल्पर्स चेंज करते रहते हैं। ये सभी प्लेयर्स काफी ज्यादा यूनिक और प्रभावित करते हैं तो इन सभी को खरीदने के लिए प्लेयर्स सिर्फ UC का उपयोग करता है। UC का रिचार्ज करने के लिए बेहद सारे ऑप्शन मौजूद है। नीचे BGMI गेम के अंदर से UC कैसे खरीद सकते हैं पूरी जानकारी मौजदू है। ये भी पढ़े:- Free Fire : 30 सितंबर 2023 के रिडीम कोड्स को भारतीय खिलाड़ियों के लिए रिलीज कर दिए हैं, इनका उपयोग करके फ्री में इनाम अर्जित कर सकते हैं


BGMI: Battlegrounds Mobile India की कीमती करेंसी UC का टॉप-अप अकाउंट में किस तरह कर सकते हैं?

BGMI: Battlegrounds Mobile India की कीमती करेंसी UC का टॉप-अप अकाउंट में किस तरह कर सकते हैं? 4

BGMI भारत के बैटल रॉयल गेम की करेंसी को इंटरनेट से खरीदना कठिन माना जाता है, लेकिन इन-गेम Krafton के डेवेलपर ने UC टॉप-अप करने का सेक्शन बनाया गया है। यूजर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके UC खरीद सकते हैं:

Advertisment
Advertisment

#1 – अपने गेमिंग डिवाइस में BGMI को चालू करें।

#2 – लॉबी में जाने के बाद राइट साइड खिलाड़ियों को UC का ऑप्शन दिख जाएगा। उसपर टच करें।

#3 – स्क्रीन पर खिलाड़ियों को UC का रिचार्ज करने के लिए बेहद सारे ऑप्शन दिख जाएंगे।

#4 – अपनी पसंद से किसी भी एक ऑप्शन का चयन करके खरीद सकते हैं।

#5 – भारतीय तरीके से भुगतान करें। कुछ ही समय के बाद खिलाड़ी के आकउंट में UC शामिल हो जाएगी।

UC आने के बाद खिलाड़ी अपनी पसंद से किसी भी आइटम और इनाम को परचेस कर सकता है।

ये भी पढ़ें :- Garena Free Fire में “Unique” IGN प्रोफाइल में कैसे सेट करें?

सावन

Senior Sports Hindi Content Writer & also I love To Write on Cricket & WWE.