Characters: Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) में उपयोगकर्ताओं को मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन करने के लिए कैरेक्टर्स का जरूर उपयोग करना चाहिए। स्टोर सेक्शन में लगभग 50 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव ताकत वाले पात्र मिल जाएंगे।

अगर खिलाड़ियों को कैरेक्टर्स के चुनाव में समस्या आ रही है तो टेशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि शुरुआत में सभी प्लेयर्स के साथ एकसमान चीज होती है। इस आर्टिकल में हम 3 कैरेक्टर्स को लेकर जानकारी देने वाले हैं जिनका यूज करके तहलका मचा सकते हैं।
Free Fire MAX: गेम में उपयोगकर्ताओं को मिलते हैं अनेक कैरेक्टर्स, ये 3 जरूर करें ट्राय

#) DJ Alok
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को DJ Alok नाम से ताकतवर पात्र मिल जाता है। इसका यूज करके मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। यह हीलिंग और स्पीड मूवमेंट पर काम करता है। इस वजह से खिलाड़ियों को DJ Alok को चुनना चाहिए।
#) Chrono
Free Fire MAX में खिलाड़ियों को Chrono नाम से शक्तिशाली पात्र मिल जाता है। इसमें टाइम टर्नर ताकत देखने को मितली है। यह ताकत एक कवच बनाता है। इसमें किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंच सकती है। इस वजह से Chrono फायदेमंद है।
#) K
इस टाइटल में खिलाड़ियों को K नाम से प्रभावशाली पात्र मिल जाता है। इसका यूज करके मैदान पर भयंकर परफॉर्मेंस कर सकते हैं। यह हीलिंग पर काम करता है जिसकी मदद से आक्रामक गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं होंगी।