Characters: Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) दुनिया का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल हैं जिसको करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस गेम की नीव कैरेक्टर्स को माना जाता है क्योंकि गेम लॉगिन करते ही पात्र को चुनना कम्पल्सरी होता है।
आपको बता दें कि कैरेक्टर्स में अलग-अलग प्रकार की ताकत होती है। यह ताकत काफी लाभदायक होती है। तो आइए इस आर्टिकल में हम रैंक पुश करने को लेकर पूरी सलाह देने वाले हैं जिसकी मदद से उच्च टियर पर जाना आसान होगा।
Free Fire MAX: ये रहे वो 3 तगड़े कैरेक्टर्स जिनका उपयोग करके रैंक पुश कर सकते हैं
#3) Hayato कैरेक्टर
इस बैटल रॉयल गेम में Hayato के अंदर जबरदस्त ताकत देखने को मिलती है। यह ताकत खिलाड़ियों के वेस्ट और हेलमेट की रक्षा करता है। इस पात्र की वजह से मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस वजह से यह फायदेमंद विकल्प है।
#2) Chrono कैरेक्टर
इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में टाइम टर्नर नाम की देखने को मिलती है। यह ताकत मैदान पर एक कवच बनाता है। इसमें किसी भी प्रकार से क्षति नहीं पहुचेंगी। इस पात्र को स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
#1) K कैरेक्टर
Free Fire MAX में K नाम से शक्तिशाली पात्र मिल जाता है। यह हीलिंग पर काम करता है। इसका अर्थ है कि HP और EP दोनों के मामले में फायदेमंद होगा। इसका यूज करके मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसकी कीमत काफी कम है जो स्टोर से खरीद सकते हैं।