Free Fire MAX: Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) में उपयोगकर्ताओं को लगातार इन-गेम अनोखी चीजें मिलती रहती हैं जिनका उपयोग करके मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं और विरोधियों को मैदान पर ध्वस्त कर सकते हैं।

इस बैटल रॉयल गेम के भीतर खिलाड़ियों को हैकर्स का भी सामना करना पड़ता है। यह गेम को खेलने के लिए ESP, मूवमेंट स्पीड और ऑटो हेडशॉट की तरह कई चीटिंग का इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों को लेकर राय देंगे जिनसे हैकर्स को चुटकियों में लॉबी भेज पाएंगे।
यह भी पढ़े: Free Fire MAX: गेम में Chicky Royale इवेंट की हुई एंट्री, जानिए रिवॉर्ड्स, कीमत और पाने की प्रक्रिया
Free Fire MAX: ये हैं वो 3 बेहतरीन तरीके जिनसे हैकर्स को चुटकियों में लॉबी भेज पाएंगे

#) टीपीपी लेकर खेलना होगा
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को हैकर्स से सामना होता है, तो आपको आक्रामक गेम खेलने के बजाय चालाकी से टीपीपी लेकर खेलना होगा। ऐसा करने से हैकर्स आपके ऊपर हमला करेगा और आप उसे चालाकी से किल कर पाएंगे।
#) प्री-ग्रेनेड करना होगा
Free Fire MAX में ग्रेनेड्स का अहम किरदार माना जाता है। खिलाड़ियों को मैदान पर ढेरों ग्रेनेड्स मिल जाएंगे। इनका उपयोग करके मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर पाएंगे। हैकर्स के सामने प्री-ग्रेनेड्स कर सकते हैं जससे वो पैनिक हो जाएगा और आप किल कर पाएंगे।
#) टीममेट्स के साथ खेलना होगा
इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स टीममेट्स के साथ गेम खेलना पसंद करते हैं। अगर हैकर्स के सामने अकेले जाएंगे, तो आपके किल होने के चांस बढ़ जाएंगे। ऐसे में खिलाड़ियों को टीममेट्स के साथ खेलना होगा, जिससे उन्हें किल करना आसान हो जाएगा।