Rank Push: Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) दुनिया का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों लोगों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। इस गेम में रैंक पुश करके उच्च टियर पर जा सकते हैं और सीजन रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।
अगर खिलाड़ियों से रैंक पुश नहीं हो रही है, तो वो परेशान होने लग जाते हैं। हालांकि, रैंक पुश करना आसान होता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से तेजी से रैंक पुश कर पाएंगे।
Free Fire MAX: उपयोगकर्ताओं को रैंक पुश करना है…इन 3 टिप्स को जल्द से करें फॉलो
#) टीममेट्स के साथ खेलना होगा
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को टीममेट्स के साथ खेलने का मौका मिल जाता है। प्लेयर्स डुओ और स्क्वाड मोड में सबसे ज्यादा रैंक पुश करते हैं। प्लेयर्स अपने टीममेट्स के साथ रैंक पुश को महत्व दे सकते हैं जोकि मुश्किल समय में काफी मददगार होता है।
#) सेंसिटिविटी सेटिंग्स को स्किल्स के आधार पर लगाएं
Free Fire MAX में उपयोगकर्ताओं को सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान देना जरूरी होता है क्योंकि यह गेम की नीव माना जाता है। ट्रेनिंग मोड में जाकर प्लेयर्स सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लगाकर विरोधियों की हालत खराब कर सकते हैं और तेजी से रैंक पुश कर सकते हैं।
#) ताकतवर गन्स का उपयोग करें
इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को ताकतवर गन्स के विकल्प मिल जाते हैं। इनका उपयोग करके मैदान पर तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। खिलाड़ियों को ताकतवर गन्स का यूज करना होगा। इसमें शॉटगन्स, SMG और असॉल्ट राइफल्स बेहतरीन विकल्प होंगे।
यह भी पढ़े: Free Fire MAX: ये हैं वो 3 शक्तिशाली गन्स जिनका उपयोग करके मैदान पर किल कर पाएंगे खटाखट-खटाखट