Redeem Codes: Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) में डायमंड्स का उपयोग करके कॉस्मेटिक इनाम को खरीद सकते हैं लेकिन जिन खिलाड़ियों के पास डायमंड्स को खरीदने की क्षमता नहीं होती है। वो रिडीम कोड्स का यूज कर सकते हैं।
यह रिडीम कोड्स टेक्निक से तैयार किए जाते हैं। साथ ही इनकी समय अवधि भी कम होती है। अगर कोड्स को इस्तेमाल करने में सफल नहीं हो पाते हैं, तो दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम 3 मई के रिडीम कोड्स को लेकर चर्चा करेंगे।
Free Fire MAX Redeem Codes: 08 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे गन स्किन्स
आपको बता दें कि Free Fire MAX के रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खास रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की वेबसाइट को बनाया गया है। अगर किसी दूसरी वेबसाइट पर इस्तेमाल करेंगे, तो लगातार एरर देखने को मिल जाएंगे। एक कोड में 12 से 16 कोड्स मौजूद होते हैं, जिनकी बनावट पर डेवलपर्स के द्वारा ध्यान दिया जाता है। अगर रैंडम कैरेक्टर्स का यूज करेंगे, तो आपको डायलॉग बॉक्स में एरर मिलेगा।
ये रहे 8 मई 2024 के रिडीम कोड्स
- FL4Z1ED9N7H3PY8I
- FQ5O2X6K9J1C8W4G
- FJ7L5EV4S8T3R62U
- FG9P3M2F6Y1A7B5E
- FW8U4IE2X3ZN5Q9D
- FH1R9C6G2O8J4E5T
- FS3Y6DEEQ1B4LK9M
- FB3C5D8E2S1F7G4H
- FI9J2KE6L3MTTN5O
इस तरह रिडीम कोड्स का उपयोग करें?
#) अपने गेमिंग डिवाइस में Rewards Redemption की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर टच करके सीधे जा सकते हैं।
#) स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए सोशल मीडिया के विकल्प मिल जाएंगे। ज्यादातर फसेबूक, गूगल और ट्विटर (मौजूदा X) का उपयोग करें।
#) डायलॉग बॉक्स में कोड को डालना होगा। आउटफिट स्क्रीन पर खुल जाएगा। कन्फर्म बटन पर टच करके इनाम को कलेक्शन में जोड़ सकते हैं।