Sensitivity: Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) में नए उपयोगकर्ताओं के द्वारा मैदान पर अच्छे से प्रदर्शन नहीं किया जाता है। उनको काफी ज्यादा परेशनियों का सामना करना पड़ता है। गेम में कई प्रकार की सेटिंग्स देखने को मिल जाती हैं।
सभी उपयोगकर्ताओं डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को लगाकर गेम खेलने लग जाते हैं। हालांकि, ऐसा करने पर अच्छे किल नहीं कर पाते हैं और फिर वो ज्यादा से ज्यादा किल करने की ट्रिक्स खोजते रहते हैं। इस आर्टिकल में हम सबसे खतरनाक सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर आए हैं।
यह भी पढ़े: Free Fire MAX: गेम की सबसे सर्वश्रेष्ठ डैमेज देने वाली गन्स, जिन्हें चुनकर हार मैच में करेंगे बूयाह
Free Fire MAX: ये रही क्लैश स्क्वाड मोड में तगड़ा प्रदर्शन करने वाली सेंसिटिविटी सेटिंग्स, तत्काल लगातार आजमाए
आपको बता दें कि Free Fire MAX में मैदान पर विरोधियों के द्वारा डिफॉल्ड सेंसिटिविटी सेटिंग्स लगातार खेला जाता है तो वो अच्छे से परफॉर्मेंस करने में सफल नहीं हो पाते हैं। वो लगातार इंटरनेट की मदद से अलग-अलग तरीकों को खोजते रहते हैं कि सबसे ज्यादा किल किस तरह कर सकते हैं।
इस वक्त सेंसिटिविटी सेटिंग्स का सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है क्योंकि यह सेटिंग्स डिवाइस के आधार पर होती है। आपको ट्रेनिंग मोड में जाकर सेटिंग्स को बदलना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं, तो आपके गेमप्ले में काफी सुधार आएगा।
ये रही सबसे बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स
- General: 100
- Red Dot: 95-100
- 2x Scope: 80-85
- 4x Scope: 55-60
- Sniper Scope: 45-50
- Free Look: 75-80
आपको Free Fire MAX गेम लॉगिन करने के बाद में गियर वाले बटन पर टच करना होगा। बेसिक वाले बटन के नीचे सेंसिटिविटी में जाकर ऊपर दी गई सलाह के आधार पर सेटिंग्स लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Free Fire MAX: ये हैं वो 3 सबसे शक्तिशाली कैरेक्टर्स जो रैंक पुश करने में काफी मददगार साबित होते हैं