UC: BGMI (Batllegrounds Mobile India) दुनिया का सबसे पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। वर्तमान में BGMI को गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
इन बैटल रॉयल गेम के अंदर यूनिक और खास चीज़ें मौजूद है। गेमर्स अपनी पसंद से स्टोर सेक्शन के अंदर जाकर किसी भी इनाम और आइटम को UC की मदद से परचेस कर सकते हैं। हालांकि, UC हर कोई गेमर्स नही खरीद सकता है। तो आइए गेमर्स यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करके मुफ्त में UC को प्राप्त कर सकते हैं।
BGMI: भारत के बैटल रॉयल गेम की करेंसी को मुफ्त में पाने का सबसे आसान तरीका, जानिए पूरी डिटेल्स
आपको बता दें कि BGMI की प्रीमियम करेंसी UC है। इन-गेम स्टोर सेक्शन के अंदर रेयर और महंगे इनाम का भंडार है। जैसे पात्र, पेट्स, गन स्किन और इमोट्स आदि। इन सभी एक्सपेंसिव इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को UC का उपयोग करना पड़ता है। इसलिए, मुफ्त में UC प्राप्त करने के लिए नीचे आसान तरीका बताया गया है।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। गेमर्स इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद प्रोफाइल को सेट करें। उसके पश्चात एप्लिकेशन के भीतर खिलाड़ियों को सर्वे और कार्य को पूरा करना पड़ेगा। इन सर्वे और कार्य को पूरा करके गूगल क्रेडिट्स और गिफ्ट कार्ड मिकते हैं। इन गिफ्ट कार्ड और क्रेडिट्स की मदद से अनलिमिटेड UC मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।