Shoaib Akhtar: एशिया कप (Asia Cup) का शुभारंभ आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाला है। जिसके लिए अब दोनो ही टीमें तैयार है। लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले क्रिकेट जगत में बयानों की लाईन सी लगी है। अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ी अपने अलग-अलग खिलाड़ियों की तारीख कर रहे हैं। तो अब पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बयान दिया है। जिसे सुनने के बाद सब हैरान हैं। क्योंकि उन्होंने एक फ्लॉप पाकिस्तानी खिलाड़ी को 2016 के बाद से टी20 प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
12 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी पाकिस्तान टीम
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) भले ही 9 सितंबर से शुरु हो गया है। लेकिन टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) अपने अभियान की शुरुआत 12 सिंतबर से करेगी। पाकिस्तान को 12 सितंबर को ओमान के साथ अपना पहला मैच खेलना है। इसके बाद पाक को दूसरा मैच 14 सितंबर को अपने चीर प्रतिद्वंदी भारत के साथ और 17 सितंबर को यूएई के साथ खेलना है। ये तीनों ही मैच पाकिस्तान को दुबई को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेलना है।
एशिया कप के पाकिस्तान टीम का शेड्यूल
पहला मैच- 12 सितंबर, पाकिस्तान बनाम ओमान, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दूसरा मैच- 14 सितंबर, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
तीसरा मैच- 17 सितंबर, पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के साथ होने वाले 3 ODI मैचों के लिए संभावित 16 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी, रोहित कप्तान गिल उपकप्तान
शोएब अख्तर इस खिलाड़ी को बताया टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने PTV Sports पर एक बयान दिया। जिसके बाद से उनके इस बयान की ही चर्चा हो रही है। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ी फखर जमां के लिए कहा कि वह टी20 के सबसे खतराक बल्लेबाजों में से एक हैं।
शोएब का मानना है कि, “फखर जमां (Fakhar Zaman) एक विनाशकारी बल्लेबाज है, खासकर टी-20 में, जब वो खेलता है तो मैच को अपने साथ ले जाता है। मुझे लगता है कि इस फॉर्मेट में 2016 के बाद सबसे अच्छा खेलना वाला बल्लेबाज एक ही है वह फखर है।” साथ ही उन्होंने कहा कि वह मैदान के चारो शॉट खेलते हैं। अगर फखर फॉर्म में हो तो उनके सामने किसी भी गेंदबाज का टिक पाना आसान नहीं है। वह खास तौर पर स्पिनर्स को बहुत अच्छे से खेलते हैं।
Fakhar Zaman का क्रिकेट करियर
35 वर्षीय सलामी बल्लेबाजी फखर जमां (Fakhar Zaman) के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब अपने टी20 करियर में सौ से ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने 102 टी20 मैच खेले हैं जिनकी 94 पारियों में उन्होंने महज 23.37 की औसत से 2104 रन बनाए हैं। फखर ने अपने टी20 करियर में कुल 12 अर्धशतक जड़े हैं।