Posted inFANTASY CRICKET

अमीर से और ज्यादा अमीर हो गई सारा, शुभमन गिल वाले मैच में ड्रीम इलेवन से जीत लिए कुल 3 करोड़ रूपये

Sara became richer than rich, won a total of 3 crore rupees from Dream 11 in the match with Shubman Gill

Dream 11: टीम इंडिया के वाइट बॉल में उपकप्तान और भविष्य के सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम आपस में जुड़ता रहता है. दोनों के बीच डेटिंग की भी ख़बरें आयी थी लेकिन अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.

शुभमन गिल के क्रिकेटर होने के चलते अब उनकी नेटवर्थ काफी ज्यादा हो गयी है और सारा की भी नेटवर्थ भी बहुत है. लेकिन आईपीएल में सारा और भी ज्यादा अमीर हो गयी है और अब उनके खाते में 3 करोड़ रुपये और जुड़ गए है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला और कैसे सारा 3 करोड़ रुपये जीती है.

Dream 11 में सारा खानम नाम के यूजर ने जीते 3 करोड़

अमीर से और ज्यादा अमीर हो गई सारा, शुभमन गिल वाले मैच में ड्रीम इलेवन से जीत लिए कुल 3 करोड़ रूपये 1

बताते चले, कि ये सारा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर नहीं है बल्कि ड्रीम 11 में एक यूजर का नाम सारा खानम है. दरअसल इनका असली नाम शाहिद है और ये झारखण्ड के चतरा जिले के निवासी है. शाहिद पेशे से दर्जी है और क्रिकेट में भी उनकी काफी रूचि है जिसके चलते उन्होंने ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी और अब उनकी किस्मत रातों रात पलट गयी है. दरअसल शाहिद आईपीएल 2025 में हुए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच में 3 करोड़ रुपये जीत गए है.

ड्रीम 11 ने पलटी सारा खानम उर्फ़ शाहिद की किस्मत

शाहिद ने पंजाब और गुजरात के मैच में ड्रीम 11 पर चार टीमें बनायीं थी और सभी टीमों ने शाहिद को अच्छा खासा फायदा दिया था. शाहिद ने सारा खानम नाम से ड्रीम 11 की आईडी बना रखी थी. शाहिद ने इस मैच में 4 टीमें बनाई थी, जिसमें उनकी पहली टीम को 8500 जीती थी जबकि दूसरी टीम से वो 5000 रुपये जीते थे और तीसरी टीम से उन्होंने 3500 रुपये जीते थे जबकि चौथी टीम ने तो उनकी किस्मत बदलकर रख दी है. इस टीम के माध्यम से वो करोड़पति बने है.

इस तरह से थी शाहिद की टीम

शाहिद ने ड्रीम 11 पर इस मैच में 1358 प्वाइंट हासिल किये थे जिसके चलते उनको पहला स्थान प्राप्त हुआ था और वो तीन करोड़ रुपये जीतने में सफल हुए थे. उन्होंने इस मैच में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान और साईं सुदर्शन को उपकप्तान बनाया था. इन दोनों खिलाड़ियों ने शाहिद को क्रमशः 386 और 234 प्वाइंट दिए थे.

इसके अलावा उनकी टीम में जोश बटलर ने 98 प्वाइंट, शशांक सिंह ने 102 प्वाइंट, शुभमन गिल ने 73 प्वाइंट, सरफेन रदरफोर्ड ने 92 प्वाइंट, प्रियांश आर्या ने 109 प्वाइंट, साईं किशोर ने 103 प्वाइंट और अर्शदीप सिंह ने 85 प्वाइंट का योगदान दिया था.

Also Read: VIDEO: IPL के बीच सारा तेंदुलकर को मिला नया साथी, शुभमन गिल को छोड़ इसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!