Posted inFANTASY CRICKET

500 रूपये दिहाड़ी कमाने वाले ड्राइवर की IPL 2025 में चमकी किस्मत, रातों-रात बना करोड़पति, जीते 3 करोड़

The luck of a driver earning 500 rupees a day shone in IPL 2025, became a millionaire overnight, won 3 crores

IPL 2025: भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है. लोग यहाँ पर क्रिकेट को काफी जुनून के साथ से फॉलो भी करते है जिसके बाद वो मैच हारने पर दुखी होते है और मैच जीतने पर खुश भी होते है. लेकिन जब से ऑनलाइन बेटिंग और फैंटेसी एप आये है तब से वो न सिर्फ मैच को देखते है बल्कि उसको अच्छे से एनेलाइस भी करते है ताकि वो अपनी टीम बनाकर बड़ा इनाम जीत सकें.

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने से लेकर अभी तक कई सारे लोगों की किस्मत बदल चुकी है और वो करोड़पति बन चुके है. ऐसे ही एक ड्राइवर की किस्मत भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान तब चमकी जब उन्होंने फैंटसी एप में टीम बनायी थी.

ड्राइवर रवि सिंह ने IPL 2025 में जीते 3 करोड़

500 रूपये दिहाड़ी कमाने वाले ड्राइवर की IPL 2025 में चमकी किस्मत, रातों-रात बना करोड़पति, जीते 3 करोड़ 1

आपको बता दें, कि रवि सिंह नाम के एक युवक ने ड्रीम 11 में आईपीएल के दौरान टीम बनायीं थी जिसमें उनकी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके चलते उनकी इस्मत चमक गयी और वो करोड़पति बन गए. दरअसल रवि सिंह बिहार के सासाराम के रहने वाले है और वो पेशे से ड्राइवर है. वो पिछले कई सालों से कार चला कर ही अपना जीवन गुजर बसर कर रहे है. लेकिन अब ड्रीम 11 में वो पहली रैंक लेकर 3 करोड़ रुपये जीत गए है.

क्रिकेट के शौक़ीन हैं रवि

रवि सिंह को क्रिकेट का बहुत शौक है और वो न सिर्फ क्रिकेट खेलना पसंद है बल्कि उन्हें क्रिकेट खेलने में भी काफी रूचि है. रवि सिंह का यही शौक उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचा देगा उन्होंने ये सोचा नहीं था. दरअसल रवि सिंह पिछले कई सालों से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे थे लेकिन इस बार उनके अनुभव, रणनीति और किस्मत का ऐसा तालमेल बैठा है कि वो सीधा जैकपॉट ही जीत गए है.

IPL 2025: दिल्ली और हैदराबाद के मैच में बदली किस्मत

रवि सिंह ने आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के मैच में टीम बनायी थी. इस मैच में उन्होंने मिचेल स्टार्क को अपनी टीम का कप्तान बनाया था जबकि अनिकेत वर्मा को उपकप्तान बनाया था. उनकी टीम में इसके अलावा कुलदीप यादव, ज़ीशान अंसारी, फाफ डुप्लेसिस और अन्य खिलाड़ी शामिल थे. जिसके चलते वो मेगा कांटेस्ट में पहली रैंक लाये थे.

घर बनाना है रवि का सपना

इस जीत के बाद रवि सिंह काफी खुश नजर आये थे. उनके पडोसी भी उनको लगातार बधाई देने पहुँच रहे है. उनके पड़ोसी बताते हैं कि रवि की किस्मत बहुत अच्छी है इसके पहले वो पल्सर भी जीत चुके है. इस जीत के बाद रवि ने कहा कि वो जीती हुई राशि से घर बनाना चाहेंगे.

Also Read: धोनी के 3.40 करोड़ रूपए बर्बाद, पूरे IPL सीजन नाक कटाएगा ये लप्पू खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!