Games: भारत में E-sports कम्युनिटी को काफी ज्यादा ग्रोथ मिली हैं। सभी लोगों के द्वारा गेमिंग में करियर बनाने का सोचा जाता है लेकिन यह काम इतना आसान नहीं होता है क्योंकि खिलाड़ियों को इस फिल्ड में स्किल्स पर ध्यान देना आवश्यक होता है।
इस वक्त भारत में दो Games को सबसे ज्यादा प्राथमिकता की जाती हैं, जिन्हें भारतीय सरकार के द्वारा कुछ वर्षों पहले बैन कर दिया था लेकिन इस वक्त बीना किसी समस्या के खेल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 लोकप्रिय गेम्स को लेकर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े: Free Fire MAX: गेम की सबसे सर्वश्रेष्ठ डैमेज देने वाली गन्स, जिन्हें चुनकर हार मैच में करेंगे बूयाह
Games: ये हैं वो 2 लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स जो भारत में बीना किसी रुकावट के खेले जाते हैं
आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर खिलाड़ियों को अलग-अलग फीचर्स पर आधारित बैटल रॉयल Games के विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, दो मुख्य गेम्स हैं जिन्हें करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा बीना किसी रुकावट के खेला जा रहा है।
#) BGMI (Battlegrounds Mobile India)
BGMI को खास तौर पर सिर्फ भारत के लिए रिलीज किया गया है। इस बैटल रॉयल गेम को पहले एक बार बैन कर दिया था क्योंकि इसकी प्राइवेसी और पॉलिसी खिलाड़ियों के लिए हानिकारक मानी जा रही थी। फ़िलहाल बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को गूगल प्ले स्टोर से करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया हैं। इसमें प्रभावित करने वाले फीचर्स मिल जाएंगे, जिसे एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेल सकते हैं।
#) Free Fire MAX
Free Fire MAX दुनिया का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम हैं। इस गेम का मुख्य वर्जन Free Fire हैं जिसे Garena के डेवलपर्स द्वारा बनाया गया हैं। Games की श्रेणी में Free Fire MAX को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती हैं। आपको बता दें कि यह टाइटल करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इसमें कई आकर्षित फीचर्स मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े: Free Fire MAX: सुरक्षित खेलकर K/D बढ़ाना है…इन तीन लोकप्रिय जगह पर जरूर करें लैंड