Free Fire MAX: खिलाड़ियों को हर दिन मिलेंगे मुफ्त में रूम कार्ड, जानिए कौन-से मिशन्स को करना होगा पूरा 1

Room Card: Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स) में उपयोगकर्ताओं को हर दिन इवेंट्स मिलते रहते हैं। इन सभी में भाग लेकर मुफ्त में आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह इवेंट कम समय के लिए जोड़े जाते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को एक्टिव रहन होगा।

Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स)
Free Fire MAX (फ्री फायर मैक्स)

हालिया में नया इवेंट चल रहा है। इसमें आसान मिशन पूरा करने पर मुफ्त रूम कार्ड मिल रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों को Free Room Cards इनाम को पाने को लेकर पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: Free Fire MAX: रातोंरात नूब स्किल्स को प्रोफेशनल में परिवर्तित करना चाहते हैं, ये मोड जल्द से करें ट्राय


Free Fire MAX: खिलाड़ियों को हर दिन मिलेंगे मुफ्त में रूम कार्ड, जानिए कौन-से मिशन्स को करना होगा पूरा

जानिए कौन-से मिशन्स को करना होगा पूरा
जानिए कौन-से मिशन्स को करना होगा पूरा

आपको बता दें कि Free Fire MAX में खिलाड़ियों को लगातार इवेंट्स देखने को मिल जाएंगे। Daily Free Room Card इवेंट की एंट्री हो चुकि हैं। यह इवेंट 27 जून तक चलेगा। खिलाड़ियों को हर दिन मुफ्त में रूम कार्ड मिल रहा है।

खिलाड़ियों को मुफ्त में रूम कार्ड पाने के लिए कुछ कठिन टास्क करने की जरूरत नहीं है। इवेंट के नियम मुताबिक खिलाड़ियों हर दिन लॉगिन करना होगा और वो मुफ्त में रूम कार्ड के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

इस तरह रूम कार्ड को प्राप्त करें

#) अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करने के बाद में उपयोगकर्ताओं को Free Foom Card इवेंट को एक्सेस करना होगा।

Advertisment
Advertisment

#) स्क्रीन पर इवेंट देखने को मिल जाएगा और पोस्टर के मुताबिक एक्सेस करके खिलाड़ियों को टास्क को गेम खेलकर पूरा करना होगा।

#) मिशन्स पूरे होने के बाद में राइट साइड क्लेम वाले बटन की मदद से इनाम को कलेक्शन में जोड़ पाएंगे और फिर यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: Free Fire MAX: गेम में दो ग्रैंड प्राइज से नए Moco Store की हुई एंट्री, जानिए कीमत, रिवॉर्ड्स और पाने की आसान प्रक्रिया

यह भी पढ़े: Free Fire MAX Redeem Codes: 09 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे इमोट्स

Sportzwiki staff

Senior Sports Hindi Content Writer & also I love To Write on Cricket & WWE.