Free Fire MAX: गेम की सर्वश्रेष्ठ सेंसिटिविटी सेटिंग्स लगाकर करें खतरनाक प्रदर्शन, हर हेडशॉट पर मिलेगा किल 1

Sensitivity: Free Fire MAX में मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। इस वक्त खिलाड़ियों के द्वारा डिफ़ॉल्ट सेंसी से खेला जाता है, तो वो विरोधियों को किल करने में सफल नहीं हो पाते हैं।

Free Fire MAX
Free Fire MAX

अगर खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स में परेशानी हो रही है तो चिंता करने की जरूत नहीं है। आपको ट्रेनिंग मोड में अभ्यास की गई परफेक्ट सेंसी के बारे में सलाह देने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सेंसिटिविटी के बारे में सलाह देने सलाह देने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Free Fire MAX: डेवलपर्स द्वारा रिलीज किए गए रिडीम कोड्स का कहाँ उपयोग होता है?, जानिए पूरी प्रक्रिया 


Free Fire MAX: गेम की सर्वश्रेष्ठ सेंसिटिविटी सेटिंग्स लगाकर करें खतरनाक प्रदर्शन, हर हेडशॉट पर मिलेगा किल

Free Fire MAX
Free Fire MAX

आपको बता दें कि Free Fire MAX में नए प्लेयर्स के द्वारा सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कॉपी किया जाता है जिस वजह से वो मैदान पर सही से खेल नहीं पाते हैं और उन्हें लगातार मैदान पर स्ट्रगल करना पड़ता है। यहां पर परफेक्ट सेंसिटिविटी सेटिंग्स दी गई है:

ये रही सबसे सवर्श्रेष्ठ सेंसिटिविटी सेटिंग्स

  • General: 100
  • Red Dot: 95-100
  • 2x Scope: 80-85
  • 4x Scope: 55-60
  • Sniper Scope: 45-50
  • Free Look: 75-80

इस तरह लगा सकते हैं सेटिंग्स

1) अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करने के पश्चात में स्क्रीन पर खिलाड़ियों को गियर वाले बटन पर टच करना होगा।

2) उययोगकर्ताओं को कई प्रकार के सेटिंग्स विकल्प देखने को मिल रहे होंगे। सेंसिटिविटी पर टच करके डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स खोलना होगा।

3) रिसेट करने के पश्चात में ऊपर दी गई सेटिंग्स को कॉपी करें। गेम चालू करने के बाद में मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: Free Fire MAX Redeem Codes: 7 अप्रैल के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे कैरेक्टर्स 

Sportzwiki staff

Senior Sports Hindi Content Writer & also I love To Write on Cricket & WWE.