Posted inICC T20 World Cup

10 रन पर गिरे 2 विकेट, विराट ने दिखाया प्राइम फॉर्म, 4 छक्के जड़ टीम को दिलाई ऑस्ट्रेलिया में जीत

Virat की पारी से भारत को मिली जीत

Virat Kohli Match Winning Knock In Australia: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और अब उनके प्रदर्शन पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि, एक समय यह खिलाड़ी टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ करता था।

जब तक विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर होते थे, तब तक विरोधी टीमों के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल ही होता था। ऐसा ही कुछ विराट ने ऑस्ट्रेलिया में किया और एक धमाकेदार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया में इस टीम के खिलाफ Virat ने दिखाई जबरदस्त क्लास

ऑस्ट्रेलिया में इस टीम के खिलाफ Virat ने दिखाई जबरदस्त क्लास

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलना काफी रास आता है। इसी वजह से उनके इंटरनेशनल करियर की कई बेहतरीन पारियां कंगारुओं के घर पर आईं। ऐसा ही कुछ साल 2022 के मेंस टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला।

कोहली ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से विरोधी टीम का बुरा हाल कर दिया और भारत को हार के मुंह से जीत दिला दी। विराट की यह पारी ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ आई।

पाकिस्तान के मुंह से Virat कोहली ने छीनी जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी काफी ज्यादा है, इसी वजह से प्रदर्शन का दबाव भी काफी होता है। ऐसा ही कुछ तीन साल पहले खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी हुआ, जब टीम इंडिया की टक्कर टूर्नामेंट के 16 वें ग्रुप मैच में पाकिस्तान से हुई। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और 10 के स्कोर तक केएल राहुल और रोहित शर्मा आउट हो गए। इसके बाद, दो विकेट और गिरे जिससे स्कोर 31/4 हो गया। भारतीय फैंस के मन में 2021 टी20 वर्ल्ड कप की बुरी यादें ताजा होने लगीं, क्योंकि उसमें पाकिस्तान के विरुद्ध भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से फिर से लग रहा था कि कहीं टीम इंडिया हार ना जाए।

हालांकि, विराट कोहली ने एक छोर से मोर्चा संभालते हुए हार्दिक पांड्या (40) व अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी (Virat 82* vs PAK) खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

आखिरी के ओवरों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बोला हमला

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत को जीत जरूर दिलाई लेकिन उनके लिए भी चीजें आसान नहीं रहीं। एक समय पाकिस्तान का नियंत्रण लग रहा था लेकिन फिर विराट ने हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ कुछ बड़े शॉट खेले और मैच को आखिरी ओवर में पहुंचा दिया।

भारत को जीत के लिए 20वें ओवर में 16 रन की दरकार थी। मोहम्मद नवाज ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए आए दिनेश कार्तिक ने विराट को स्ट्राइक पर सिंगल लेकर ला दिया। कोहली ने ओवर की तीसरी गेंद पर 2 रन लिए और चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया। यह गेंद नो बॉल भी रही, जिसके कारण भारत को 7 रन मिल गए।

नवाज ने चौथी गेंद दोबारा डाली लेकिन अब की यह वाइड रही। वहीं, इसके बाद उन्होंने फिर गेंद डाली जिस पर कोहली ने बाई के रूप में 3 रन दौड़कर पूरे किए। ओवर की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक स्टंप आउट हो गए। फिर आर अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए, जिन्होंने चतुराई से लेग स्टंप से बाहर की तरफ जाती गेंद को छोड़ दिया और भारत को वाइड होने की वजह 1 अतिरिक्त रन मिल गया। इससे स्कोर बराबर हो गए और आखिरी गेंद पर सिंगल आने से भारत को 4 विकेट से जीत मिल गई।

FAQs

विराट कोहली ने मेलबर्न टी20 में कितने रनों की नाबाद पारी खेली थी?
विराट कोहली ने मेलबर्न टी20 में 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी में कितने चौके-छक्के लगाए?
विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी में 6 चौके-4 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के इस फैसले ने किया कंफर्म, जल्द ODI से भी करेंगे retirement का आधिकारिक ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!