T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए हर एक टीम तैयारी करने में लगी हुई है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत भी अपनी तैयारियों में लगा हुआ है और मौजूदा समय में पांच मैचों की टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहा है। इसके बाद, उसे 5 टी20 मुकाबले न्यूजीलैंड से भी खेलने हैं।
इन मुकाबलों से सभी खिलाड़ी T20 World Cup 2026 के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हुए हैं। हालांकि, टी20 में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की दावेदारी फ्लॉप प्रदर्शन के कारण हर एक मैच के बाद कमजोर होती जा रही है।
T20 World Cup 2026 से पहले शुभमन गिल की फ्लॉप प्रदर्शन के कारण दावेदारी हुई कमजोर

भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में जोरदार रहा था। इसके बाद, उन्होंने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी रनों का अंबार लगाया था। अच्छे फॉर्म के कारण गिल को अचानक से एशिया कप के लिए टी20 टीम में भी उपकप्तान बनाकर वापस ले आया गया। उम्मीद की जा रही थी कि इसमें भी उनके बल्ले से रन आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज और अब दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज, इन सभी में गिल का बल्ला खामोश ही रहा।
इस तरह शुभमन गिल एशिया कप से लेकर अब तक 15 पारियों में 24.25 की औसत से 291 रन ही बना पाए हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। उनके इस साधारण प्रदर्शन को देखते हुए मांग की जा रही है कि उन्हें T20 World Cup 2026 में बतौर ओपनर नहीं चुना जाना चाहिए। ऐसे में हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो गिल को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में ओपनर के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2026 के लिए ओपनर के रूप में शुभमन गिल की ले सकते हैं जगह
1. संजू सैमसन
इस लिस्ट में पहले नाम संजू सैमसन का है। सैमसन ने शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारत के लिए टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 3 शतक भी जड़े थे। हालांकि, एशिया कप में गिल की वापसी होने के बाद, संजू को ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया गया और फिर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया गया।
काफी सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को ही T20 World Cup में ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया हुआ है और गिल का प्रदर्शन साधारण रहा है।
2. यशस्वी जायसवाल
T20 World Cup 2026 के लिए शुभमन गिल को बतौर ओपनर रिप्लेस करने वाले दावेदारों की लिस्ट में दूसरा नाम बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल का है। जायसवाल को काफी समय से भारत के लिए टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन वो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में साबित कर चुके हैं कि इस फॉर्मेट में उनका बल्ला खूब चलता है। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार शतकीय पारी भी खेली थी। ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे गिल की जगह जायसवाल एक विकल्प हो सकते हैं।
3. ईशान किशन
भारत को अगर शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को नहीं चुनना तो फिर तीसरा विकल्प ईशान किशन का है। ईशान का हालिया फॉर्म भी जोरदार है और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए झारखंड के लिए कई धमाकेदार पारियां भी खेली हैं। ऐसे में ईशान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अगर उन्हें शुभमन की जगह T20 World Cup में मौका दिया जाता है, तो यह गलत फैसला नहीं होगा।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुभमन गिल की दावेदारी कमजोर पड़ने का क्या कारण है?
टी20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ कब से होना है?
यह भी पढ़ें: KKR को 10 में से 10 तो CSK को 2 अंक, IPL 2026 ऑक्शन में सभी टीमों की खरीददारी को रेटिंग पॉइंट्स