Posted inICC T20 World Cup

3 खिलाड़ी जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव की जगह बन सकते भारत के नए टी20 कप्तान

3 खिलाड़ी जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव की जगह बन सकते India के नए टी20 कप्तान

India’s New Captain After T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होनी है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने पिछले संस्करण की तुलना में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं और काफी सारे युवाओं की एंट्री हुई है। फिलहाल कप्तानी 35 वर्षीय सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के बाद इसमें बदलाव हो सकता है।

ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सूर्यकुमार यादव की जगह भारत (India) का नया टी20 कप्तान बना सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद ये 3 खिलाड़ी India के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को कर सकते हैं रिप्लेस

3 खिलाड़ी जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव की जगह बन सकते India के नए टी20 कप्तान

सूर्यकुमार यादव को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा के T20I से संन्यास लेने के कारण पूर्व रूप से इस फॉर्मेट में भारत (India) का कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा है। इस दौरान भारत ने कई द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की, वहीं एशिया कप का खिताब भी जीतने में सफलता हासिल की।

हालांकि, भविष्य के लिहाज से भारत 2028 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान के रूप में दांव शायद न लगाना चाहे, क्योंकि सूर्या की उम्र तब 37 साल से ज्यादा हो जाएगी। इसी वजह से अन्य विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से 3 खिलाड़ी हमें टी20 में नए कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।

1. शुभमन गिल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को भारत (India) के कप्तान के रूप में रिप्लेस करने की दावेदारी में सबसे मजबूत दावेदार शुभमन गिल को माना जा सकता है। इसकी बड़ी वजह है कि गिल के पास टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कमान है।

वहीं, टी20 में भी वो टीम के उपकप्तान हैं। संभावना है कि आगे चलकर बीसीसीआई ऑल फॉर्मेट कप्तान गिल को बनाया जा सकता है। इसी वजह से वो हमें अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India)के नए टी20 कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।

2. श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम देखकर काफी सारे लोगों को हैरानी हो सकती है, क्योंकि अय्यर तो पिछले कुछ समय से टी20 में भारत (India) के स्क्वाड का हिस्सा ही नहीं होते हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद उनकी वापसी हो सकती है और अगर उनका प्रदर्शन सही रहा तो फिर कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है।

वैसे भी कप्तान के रूप में अय्यर की काबिलियत पर किसी को भी शक नही है। उन्होंने लगातार दो आईपीएल सीजन अलग-अलग टीमों के साथ फाइनल तक का सफर तय किया और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन भी बनाया था। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी अय्यर की लीडरशिप कमाल की रही है। यही कारण है कि श्रेयस को भी सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में रिप्लेस करने के दावेदार माना जा सकता है।

3. हार्दिक पांड्या

लिस्ट में तीसरा नाम स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का है, जिन्हें सूर्यकुमार यादव से पहले भारत की टी20 कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को चुना। इसी वजह से हार्दिक अब सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलते हैं।

हालांकि, हार्दिक को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत (India) का कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वो सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट ही खेलते हैं। इसी वजह से उनके लंबे समय तक टी20 में खेलने की संभावना है और उनकी उम्र भी सूर्यकुमार यादव से कम है।

FAQs

सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान के रूप में रिप्लेस करने के 3 दावेदार कौन हैं?
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या
सूर्यकुमार यादव के बाद टी20 कप्तानी का सबसे प्रबल दावेदार कौन है?
शुभमन गिल

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में भारत का ओपनर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!