Posted inICC T20 World Cup

3 कारण क्यों शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में भारत का ओपनर

3 कारण क्यों शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में India का ओपनर

India’s 2nd Opener For T20 World Cup 2026: 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के सामने अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती होगी।

इसके लिए भारत (India) ने काफी तैयारी की है लेकिन बड़ा प्रश्न ये है कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत किसे करनी चाहिए। काफी लोगों का मानना है कि शुभमन गिल सही चॉइस नहीं हैं और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना चाहिए।

टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे ओपनर के रूप में गिल और जायसवाल को लेकर छिड़ी बहस

3 कारण क्यों शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में India का ओपनर

भारत (India) ने पिछले एक साल में टी20 में ओपनिंग के लिए ज्यादातर मैचों में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन को मौका दिया था, जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, अब सैमसन को मध्यक्रम में शिफ्ट कर दिया गया है, क्योंकि शुभमन गिल की टीम में वापसी हो चुकी है।

हालांकि, गिल का बतौर ओपनर अभी तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा उन पर कायम है। वहीं, फैंस को लगता है कि अभिषेक के साथ यशस्वी जायसवाल बेहतर जोड़ीदार होंगे।

ऐसे में हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत (India) को शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को ओपनर के रूप में चुनना चाहिए।

इन 3 कारणों से गिल के बजाय जायसवाल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में India का ओपनर

1. पावरप्ले में शुभमन गिल से बेहतर यशस्वी जायसवाल

टी20 क्रिकेट में कहा जाता है कि कोई भी बल्लेबाजी करने वाली टीम पावरप्ले में जितने ज्यादा और तेजी से रन बटोरती है उसको उतना ही फायदा होता है। पावरप्ले में ज्यादातर फील्डर 30 गज के घेरे के अंदर ही होता है, ऐसे में नई गेंद के सामने ओपनिंग बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी मिल जाती है। इस काम में शुभमन गिल से ज्यादा माहिर यशस्वी जायसवाल नजर आते हैं।

गिल ने भारत (India) के लिए अभी तक टी20 में बतौर ओपनर 33 पारियां खेली हैं और इस दौरान 133.87 के स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 22 पारियों में ही 164.62 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। गिल की तुलना में 11 पारियां कम होने के बावजूद जायसवाल के रन लगभग उनके ही बराबर है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर है। इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप में जायसवाल ओपनर के रूप में ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं।

2. शुभमन गिल बतौर ओपनर हालिया मैचों में नहीं रहे हैं सफल

एशिया कप 2025 से शुभमन गिल को बतौर ओपनर टी20 में भारत (India) मौके दे रहा है लेकिन गिल इनका फायदा उठाने में सफल नहीं हो पाए हैं। गिल ने एशिया कप से लेकर अभी तक टी20 में 12 पारियों में 28.77 की औसत से 259 रन बनाए हैं, जिसमें शतक तो छोड़िए अर्धशतक भी शामिल नहीं है। इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए गिल को बतौर ओपनर खिलाना सही रहेगा या नहीं, क्योंकि भारत के पास यशस्वी जायसवाल का भी विकल्प है।

3. शुभमन गिल से बेहतर यशस्वी जायसवाल का T20I रिकॉर्ड

भारत (India) के लिए अगर टी20 में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के आंकड़े देखें तो बाएं हाथ के ओपनर का रिकॉर्ड बेहतर है। गिल ने अभी तक 33 पारियों में 29.89 की औसत और 140.43 के स्ट्राइक रेट से 837 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।

वहीं, जायसवाल ने अभी तक 23 पारियों में 36.15 की औसत और 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। इस दौरान जायसवाल ने एक शतक और पांच अर्धशतक भी बनाए हैं। इस तरह उनका प्रदर्शन गिल से बेहतर रहा है और यही वजह है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर विकल्प होंगे।

FAQs

भारत के लिए टी20 में गिल और जायसवाल में से किसने बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं?
जायसवाल
टी20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ कब से होना है?
7 फरवरी, 2026

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. वनडे में इस बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, 141 गेंदों पर खेली 314 रन की पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!