Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ठोक सकते हैं ये 4 बल्लेबाज, इन्हीं में ‘गोल्डन बैट’ जीतने की काबिलियत

T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन ठोक सकते हैं ये 4 बल्लेबाज, इन्हीं में 'गोल्डन बैट' जीतने की काबिलियत

T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी20 होता है और इसका वर्ल्ड कप हर दो साल में खेला जाता है। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया था और इस बार 2026 में होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

T20 World Cup में कुल 20 टीमें नजर आएंगी और इनमें शामिल कई धुआंधार बल्लेबाज अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। इनमें से कुछ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की काबिलियत भी रखते हैं। ऐसे ही 4 बल्लेबाजों का जिक्र हम इस लेख में करने जा रहे हैं।

ये 4 बल्लेबाज T20 World Cup में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन ठोक सकते हैं ये 4 बल्लेबाज, इन्ही में 'गोल्डन बैट' जीतने की काबिलियत

1. अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है, जिन्हें मौजूदा समय में टी20 का सबसे खतरनाक ओपनर माना जाता है। अभिषेक की सबसे बड़ी ताकत आक्रामक अंदाज के साथ निरंतरता है। काफी सारे बल्लेबाज तूफानी अंदाज में खेलते हैं लेकिन बड़ी पारियां नियमित रूप से नहीं खेल पाते लेकिन अभिषेक के साथ ऐसी समस्या नहीं है। अभिषेक शुरुआत से ही धावा बोल देते हैं और टिकने पर बड़ी पारी खेलकर ही जाते हैं।

अभिषेक शर्मा की यही खासियत आगामी T20 World Cup में उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का दावेदार बनाती है। टीम इंडिया भी चाहेगी कि टूर्नामेंट में अभिषेक जमकर रन बनाएं, ताकि अन्य बल्लेबाजों का काम आसान हो जाए और विरोधी गेंदबाजों को सेट होने का मौका ना मिले।

2. फिल साल्ट

इंग्लैंड के विकेटकीपर फिल साल्ट को भी टी20 फॉर्मेट काफी रास आता है। इस प्रारूप में साल्ट की पहचान भी अभिषेक शर्मा ही जैसी है, क्योंकि दोनों को ही शुरुआत से बड़े शॉट खेलना पसंद है। साल्ट ने साल 2025 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टी20 इंटरनेशनल में 43.40 की औसत से 434 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े।

फिल साल्ट के आंकड़े बता रहे हैं कि वो किस तरह की शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में उन्हें T20 World Cup 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का दावेदार माना जा सकता है।

3. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर ट्रेविस हेड भी T20 World Cup में तहलका मचा सकते हैं। आईपीएल में हेड के बल्ले से कई तूफानी पारियां देखने को मिल चुकी हैं, जिससे साबित होता है कि उन्हें भारत में खेलना काफी रास आता है। श्रीलंका की कंडीशन भी भारत ही जैसी होती हैं। ऐसे में हेड का जलवा हमें टूर्नामेंट में देखने को मिल सकता है। वैसे भी बड़े टूर्नामेंट में हेड का अलग ही रूप नजर आता है। इसका सबूत हम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देख चुके हैं।

4. पथुम निसांका

श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका आक्रामक बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि निरंतरता से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि वो T20 World Cup 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं। निसांका ने कुछ ही सालों में श्रीलंकाई टीम में खुद को भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में साबित किया है और इसके पीछे की अहम वजह उनका दमदार प्रदर्शन है। निसांका का टी20 इंटरनेशनल में औसत 31.68 का है, जिससे साफ़ पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी नहीं होती है।

FAQs

T20 World Cup 2026 की शुरुआत कब से होनी है?
7 फरवरी
T20 World Cup 2026 में कितनी टीमें शामिल हैं?
20

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, सलमान(कप्तान), नसीम शाह, शादाब खान, सैम अयूब….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!