Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम इंडिया (Team India) का ऐलान होते ही अब सबकी नज़रे T20 वर्ल्ड कप 2026 पर जा टिकी है। तो आपको बता दें T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) तैयार है। वहीं T20 वर्ल्ड कप 2026 की इस संभावित टीम इंडिया (Team India) के इस स्क्वॉड में जहां कुछ खिलाड़ी मैदान पर अपने आक्रामक और झगड़ालू रवैये के लिए जाने जाते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी बेहद शांत स्वभाव के साथ टीम को मजबूती देते हैं। खास बात ये है कि यह मिश्रण भारतीय टीम को बैलेंस और मजबूती दोनों देता है। तो आइये इस दिलचस्प स्क्वाड के बारे में विस्तार से जाने।
झगड़ालू खिलाड़ियों की लिस्ट में गिल, सूर्या और बुमराह
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के 3 खिलाड़ी – शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह – हाल के दिनों में मैदान पर अपने आक्रामक तेवरों और झगड़ालू रवैये के कारण सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे में इनकी यही जुझारू मानसिकता इन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का काम करती है।
शुभमन गिल –
याद दिला दे इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में गिल का गुस्सा सबने देखा। दरअसल, इंग्लिश बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली समय से 90 सेकंड देर से मैदान पर आए, जिस पर गिल भड़क उठे और उन्हें “हिम्मत दिखाने” की चुनौती दे डाली। टेस्ट टीम इंडिया (Team India) के कप्तान की भूमिका निभा रहे गिल का यह तेवर बताता है कि वह नियमों और अनुशासन के मामले में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करते। तो वहीं मैदान पर उनका यह रूप विरोधियों के लिए मानसिक दबाव का कारण बनता है।
सूर्यकुमार यादव-
तो वहीं मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे सूर्या अपने निडर स्वभाव के लिए मशहूर हैं। याद दिला दे एशिया कप 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनका जोश साफ दिखा जब उन्होंने मार्को जेनसन और कोएट्जी से बहस कर ली। टी 20 कप्तान के तौर पर उनका यह एटीट्यूड टीम इंडिया (Team India) के बाकी खिलाड़ियों को भी आत्मविश्वास देता है कि कोई भी अन्याय या गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जसप्रीत बुमराह-
और आखिर में टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज बुमराह भी कई बार विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ते नजर आए हैं। याद दिला दे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब उन्होंने आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट किया तो सीधे जाकर विपक्षी खिलाड़ी को घूरते हुए अपनी आक्रामकता दिखाई। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी उनकी सैम कोस्टांस से बहस चर्चा में रही थी। ऐसे में बुमराह का यह उग्र रूप भारतीय टीम के लिए प्रेरणा है और विरोधियों के लिए डर का कारण।
बता दे इन तीनों खिलाड़ियों का गुस्सा और मैदान पर लड़ी जाने वाली मानसिक जंग टीम इंडिया (Team India) के लिए हथियार साबित होती है। जब-जब विरोधी खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) को दबाव में लाने की कोशिश करते हैं, तब यही “झगड़ालू खिलाड़ी” आगे बढ़कर माहौल बदलने का काम करते हैं।
शांत स्वभाव वाले सितारे
वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपने शांत स्वभाव से टीम का माहौल संतुलित रखते हैं।
- अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी शैली और संयमित रवैये के कारण टीम को स्थिरता देते हैं।
- तिलक वर्मा युवा होने के बावजूद मैच में धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखते हैं।
- रिंकू सिंह, जिन्हें फिनिशर के रूप में जाना जाता है, दबाव की घड़ी में भी बिना भावनाओं में बहते शांत दिमाग से फैसले लेते हैं।
- हार्दिक पांड्या, हालांकि उनके करियर की शुरुआत में आक्रामक रवैया दिखा था, लेकिन हाल के वर्षों में उन्होंने बेहद संतुलित और नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है। वे टीम के शांत नेता के रूप में उभरे हैं।
बता दे ये चार खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की टीम में संतुलन बनाए रखते हैं और आक्रामक साथियों के साथ मिलकर टीम इंडिया (Team India) को विजयी राह पर ले जाने का काम करते हैं।
एशिया कप 2025 से वर्ल्ड कप 2026 तक
साथ ही बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए घोषित की गई टीम में ही अधिकांश खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा बन सकते हैं, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया (Team India) का खाका लगभग तैयार है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में यह मिश्रण टीम इंडिया (Team India) को मजबूत बनाता है।
संभावित स्क्वाड (टी20 वर्ल्ड कप 2026):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।