4 players ruled out of T20 World Cup: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होना है। इस बार टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। आखिरी मौके पर आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया है, क्योंकि वो भारत में अपने मैच नहीं खेलना चाहता था। वहीं, उनकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को जगह मिल गई है।
हालांकि, हर बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की इंजरी बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से भी देखने को मिल रहा है, जिससे एक के बाद एक अब तक 4 बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और अपनी-अपनी टीमों की मुश्किल बढ़ा दी है।
4 खिलाड़ी इंजरी के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से हो चुके हैं बाहर

जब भी कोई टीम बड़े टूर्नामेंट में खेलने उतरती है तो उसका पूरा प्रयास रहता है कि उसके मुख्य खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर न हों। इसी वजह से कई बार बड़े प्लेयर्स को वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से पहले खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज से आराम भी दे दिया जाता है। इसके बावजूद कई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाते हैं।
ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले देखने को मिल रहा है, जिसमें पहले से चोटिल चल रहे खिलाड़ी फिट नहीं हो पाए। वहीं, कुछ खिलाड़ी टी20 लीग खेलने के दौरान इंजर्ड हो गए और अब उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट से चूकना पड़ेगा। इस लेख में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं।
ये 4 खिलाड़ी इंजरी के कारण T20 World Cup का नहीं होंगे हिस्सा
1. नवीन उल हक़ (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक नवीन उल हक़ का साथ नहीं मिलेगा, क्योंकि यह खिलाड़ी एक बार फिर से इंजरी का शिकार हो गया है। नवीन को पिछले एक साल में कई बार इंजरी हुई हैं और अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले दाएं कंधे में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है। इस वजह से नवीन यूके में अपनी सर्जरी कराएंगे। ऐसे में अफगानिस्तान ने उनकी जगह जिया-उर-रहमान शरीफी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है, जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए और दो मैचों में पांच विकेट भी हासिल किए।
2. डोनोवन फरेरा (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर और टी20 क्रिकेट में माहिर जाने वाले डोनोवन फरेरा भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं। फरेरा को SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान चौका बचाने के चक्कर में अजीब तरफ से गिरने के कारण इंजरी हो गई, जिसके बाद वो बल्लेबाजी के लिए मैच में उतरे लेकिन एक गेंद बाद भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। बाद में जानकारी मिली कि फरेरा को कॉलरबोन में चोट लगी है, जिसके कारण वो आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स को चुना है।
3. टोनी डी जॉर्जी (दक्षिण अफ्रीका)
बाएं हाथ के बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी को दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। हालांकि, इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुना था लेकिन जॉर्जी अपनी चोट से रिकवर नहीं कर सके। इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप में अब यह बल्लेबाज नहीं नजर आएगा। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के रूप में रयान रिकेल्टन को चुना गया है।
4. एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड)
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले न्यूजीलैंड को भी बड़ा झटका लग गया, क्योंकि तेज गेंदबाज एडम मिल्ने इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। मिल्ने SA20 में खेल रहे थे लेकिन तभी हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए। इसी वजह से न्यूजीलैंड ने उनकी जगह काइल जेमिसन को चुना है, जो लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं।