5 Legends Likely To Retire After T20 World Cup: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होनी है। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। काफी सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके लिए यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
कुछ खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद बाद संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं, क्योंकि वे अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। इस लेख में हम ऐसे ही 5 दिग्गज खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के बाद रिटायर हो सकते हैं।
ये 5 बड़े खिलाड़ी T20 World Cup 2026 के बाद हो सकते हैं रिटायर

1. सूर्यकुमार यादव
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव को मिली है। यह खिलाड़ी रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद, पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, अब सूर्यकुमार 35 साल के हो चुके हैं और सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं। उनके लिए आगामी आईसीसी टूर्नामेंट आखिरी हो सकता है, क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2028 में होना है और तक सूर्यकुमार 37 साल के हो जाएंगे।
उनकी बल्लेबाजी फॉर्म भी खराब चल रही है। ऐसे में हो सकता है कि सूर्यकुमार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद अपने करियर पर विराम लगाकर संन्यास का ऐलान कर दें।
2. ग्लेन मैक्सवेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का है। इस साल जून में 37 वर्षीय मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास का ऐलान किया था। मैक्सवेल ने टेस्ट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन 2017 के बाद से इस फॉर्मेट में कोई भी मैच नहीं खेले हैं। उनका लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 है। ऐसे में पूरी संभावना है कि इस फॉर्मेट के बाद मैक्सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दें।
3. मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं। 40 वर्षीय नबी ने टेस्ट क्रिकेट को काफी पहले ही अलविदा कह दिया था और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से भी रिटायर होने का मन बना लिया था। हालांकि, फिर उन्होंने अपने फैसले को टाल दिया था और खेलना जारी रखा।
हालांकि, अब मोहम्मद नबी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट में युवाओं को तवज्जो दी जा रही है। ऐसे में नबी टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो सकते हैं।
4. डेविड मिलर
इस लिस्ट में चौथा नाम दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर का है। 36 वर्षीय मिलर भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उनका टारगेट भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से मिलर वनडे में नहीं खेले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका उन्हें अपनी योजना का हिस्सा नहीं बना रही है। इसी वजह से मिलर भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं।
5. मार्कस स्टोइनिस
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का नाम भी शुमार है। स्टोइनिस व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक जबरदस्त खिलाड़ी के रूप में उभरे। हालांकि, इस साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। ऐसे में अब उनका टारगेट टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद स्टोइनिस संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच कब है?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद कौन सा भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले सकता है?
यह भी पढ़ें: कभी 100 रूपये के लिए घरों में पोछा लगाया करता था ये क्रिकेटर, अब भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हो गया चयन