Team India Squad For T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम इंडिया एक बार फिर इसका खिताब अपने नाम कर सकती है। चूंकि रिपोर्ट्स की मानें तो 2026 में होने जा रहे टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के स्क्वाड का चयन कर लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की टीम में बोर्ड ने 6 ओपनर्स और 3 विकेटकीपर्स को मौका दिया है। तो आइए एक बार टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
फरवरी-मार्च के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2026
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन अगले साल फरवरी- मार्च के बीच होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 इंडिया व श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा और इंडियन टीम इसे जितने की भरपूर कोशिश करते नजर आएगी। अगर इंडियन टीम इसे जितने में कामयाब रहती है, तो यह तीसरी बार होगा। जब भारतीय टीम टी20 का खिताब अपने नाम करेगी।
THE MOMENT WE HAVE BEEN WAITING FOR 🥺❤️
India are the #T20WorldCup2024 CHAMPIONS 🇮🇳#T20WorldCupFinal | #INDvsSA | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/ue6ZEvGlvI
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
6 ओपनर्स और 3 विकेटकीपर्स को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में ओवरऑल 6 ओपनर्स और 3 विकेटकीपर्स को शामिल कर सकती है। दरअसल, ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा हो सकते हैं।
वहीं बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन, जितेश शर्मा और केएल राहुल का नाम शामिल है। यानी इंडियन टीम के स्क्वाड में सभी ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो मल्टी टैलेंटेड हैं और आसानी से गेम का रुख बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट मैच से पहले गंभीर ने चला अपना दांव, चुपके से 2 धाकड़ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में करवाई एंट्री
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मौका दे सकती है।
इस टूर्नामेंट में इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल सकते हैं। चूंकि सूर्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद से ही भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और वह इस समय इंडियन टी20 के परमानेंट कप्तान हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), केएल राहुल ((विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने संभावना है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा पृथ्वी शॉ निकला ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर सिम्पथी लेकर करता वापसी, फिर होता लगातार फेल