9 Indian Players likely Confirm For T20 World Cup 2026: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है। इस टूर्नामेंट को अगले साल होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का पहला स्टेप माना जा रहा है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच होने की संभावना है। इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के बीच अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने की भी होड़ है।
टीम इंडिया में भी कुछ ऐसा ही सिलसिला देखने को मिल रहा है। कई जबरदस्त खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने के बावजूद भारत की टी20 टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए स्क्वाड चुनना आसान काम नहीं होगा।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन अगले साल होना है, उससे पहले कई महीने बाकी हैं। ऐसे में किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिलेगी, इसका अंदाजा अभी से लगा पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को देखकर कुछ प्लेयर की जगह निश्चित रूप से पक्की लग रही है। इनके बारे में आपको हम आगे बताने जा रहे हैं।
इन 9 भारतीय खिलाड़ियों का 2026 T20 World Cup का टिकट हुआ पक्का!
एशिया कप 2025 के पहले दो मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया और मैच विनर साबित हुए।
कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि वही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी टीम इंडिया को लीड करेंगे। अभिषेक शर्मा ने बतौर ओपनर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का काम लगातार किया है, इसलिए उनकी जगह भी पक्की लग रही है। वहीं टीम मैनेजमेंट उनके जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल को बैक कर रहा है और वह अब उपकप्तान भी हैं। इसी वजह से गिल का भी टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय माना जा रहा है।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में दो पेस ऑलराउंडर होने से भारत के पास बल्लेबाजी में गहराई के साथ-साथ गेंदबाजी में भी विकल्प बढ़ जा रहे हैं। इसी वजह से ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। ऐसे में उनके होने लोअर ऑर्डर को मजबूती मिलती है। वहीं कुलदीप यादव लगातार विकेट ले रहे हैं, उनको बाहर रखना आसान नहीं होगा, जबकि जसप्रीत बुमराह को आप कभी भी बाहर नहीं रखना चाहेंगे।
वरुण चक्रवर्ती और तिलक वर्मा का T20 World Cup से कट सकता है पत्ता
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने वापसी के बाद से अच्छा किया है लेकिन एशिया कप 2025 के पहले दो मैचों में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी भी कमजोर है। ऐसे में भारत वॉशिंगटन सुंदर की तरफ देख सकता है, जो ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
वहीं तिलक वर्मा ने भी एशिया कप में अभी खास छाप नहीं छोड़ी है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वह 31 गेंदों में 31 रन ही बना पाए। ऐसे में उनके लिए आने वाले मैच काफी अहम होंगे। अगर उन्होंने रन नहीं बनाए तो फिर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में किसी अन्य बल्लेबाज की किस्मत चमक सकती है।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब से शुरू होना है?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?
यह भी पढ़ें: सुपर 4 के लिए Team India-Pakistan की प्लेइंग 11 आई सामने, सूर्या ने 1, तो सलमान ने किये 3 बड़े बदलाव