Posted inICC T20 World Cup

22 वर्षीय इंडियन बना कनाडा का कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में करेगा टीम को लीड

A 22-year-old Indian has become the captain of Canada's team and will lead them in the T20 World Cup 2026.

Canada Cricket Team Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में गिने चुने हफ्ते बचे हुए हैं और इस वजह से एक-एक कर सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं। हाल ही में कनाडाई क्रिकेट एसोसिएशन यानी क्रिकेट कनाडा ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया। लेकिन स्क्वाड का ऐलान होते ही एक अलग चर्चा शुरू हो गई है, क्यूंकि इस टीम के कप्तान इंडियन हैं और उनकी उम्र सिर्फ 22 साल है।

इस 22 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Dilpreet Bajwa has been appointed captain of Canada Cricket Team For T20 World Cup 2026
Dilpreet Bajwa has been appointed captain of Canada Cricket Team For T20 World Cup 2026

दरअसल, इस टीम ने जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है वो कोई और नहीं बल्कि दिलप्रीत बाजवा (Dilpreet Bajwa) है, जो कि भारतीय मूल से हैं। मालूम हो कि दिलप्रीत बाजवा का जन्म 26 जनवरी 2003 में हुआ था और वह 2023 से कनाडा क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में अब वह इस टीम की अगुआई भी करते दिखाई देंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में हमें दिलप्रीत बाजवा कनाडा क्रिकेट टीम (Canada Cricket Team) को लीड करते नजर आएंगे और वो सबसे युवा कप्तान होंगे जो इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे।

2020 में शिफ्ट हुए थे कनाडा

बता दें कि दिलप्रीत बाजवा का जन्म भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर में हुआ था। उन्होंने धारीवाल स्थित गुरु अर्जुन देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की। इसके बाद साल 2020 में राज्य टीम द्वारा चयन न होने के कारण वो कनाडा चले गए, जिसके बाद उन्होंने साल 2023 में मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में खेला।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट में हार के बाद शुभमन गिल हुए आगबबूला, कुलदीप-जडेजा को ठहराया दोषी; फील्डिंग पर भी निकाली भड़ास

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए कनाडा क्रिकेट टीम के स्क्वाड में दिलप्रीत बाजवा के अलावा अजयवीर हुंदल, अंश पटेल, दिलन हेलाइगर, हर्ष ठाकेर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा और युवराज समरा खेलते दिखाई देने वाले हैं।

यह दूसरी बार है जब यह टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। इससे पहले यह टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आई थी। लेकिन उस बार यह टीम ग्रुप स्टेज में चार में से सिर्फ एक मैच जीत सकी थी और दो में इसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था। इस वजह से यह टीम सुपर 8 में जगह नहीं बना सकी थी। लेकिन उम्मीद है कि इस बार यह अच्छा करे और शायद तस्वीर बदले।

T20 World Cup 2026 के लिए कनाडा क्रिकेट टीम का स्क्वाड

दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंदल, अंश पटेल, दिलन हेलाइगर, हर्ष ठाकेर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा और युवराज समरा।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कनाडा क्रिकेट टीम की कप्तानी कौन करेगा?

दिलप्रीत बाजवा

यह भी पढ़ें: इंदौर वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन आई सामने, रेड्डी-जडेजा बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!