Posted inICC T20 World Cup

42 साल के बूढ़े खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का हुआ ऐलान

A 42-year-old veteran player has been appointed captain, and the team for the T20 World Cup 2026 has been announced.

T20 World Cup 2026: टी20 क्रिकेट को युवाओं का गेम कहा जाता है और अक्सर किसी भी टी20 इंटरनेशनल टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी नजर आते हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में हिस्सा ले रही एक टीम ने बेहद ही हैरान करने वाला फैसला लिया है और 42 साल के बूढ़े खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है। तो आइए जान लेते हैं कौन सी है वो टीम और कौन है वो खिलाड़ी, जो इतनी अधिक उम्र में खेलते व कप्तानी करते दिखाई देने वाला है।

इस बूढ़े खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Wayne Madsen will captain the 15-member squad for the ICC Men's T20 World Cup 2026.
Wayne Madsen will captain the Itlay 15-member squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026.

दरअसल, जिस बूढ़े खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है वो हैं वेन मैडसेन (Wayne Madsen). साउथ अफ्रीका में अपनी शुरुआती क्रिकेट खेलने के बाद इटली शिफ्ट हुए वेन मैडसेन हमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में इटली क्रिकेट टीम की कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। यह पल न सिर्फ वेन मैडसेन के लिए ऐतिहासिक पल है बल्कि इटली क्रिकेट टीम के लिए भी काफी यादगार पल है।

पहली बार किया है क्वालीफाई

ज्ञात हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में कुल 20 टीमें खेलते नजर आने वाली हैं और उनकी टीमों में से एक है इटली। यह पहली बार है जब इटली क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में हमें खेलते नजर आएगी। क्वालीफायर मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाई है और उम्मीद है कि यह अच्छा भी करेगी।

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में इटली क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 9 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है। ग्रुप स्टेज में यह टीम बांग्लादेश के अलावा नेपाल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL और इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी का रास्ता हुआ साफ, सरकार से मिली अनुमति; RCB के घरेलू मैच नहीं होंगे शिफ्ट!

इन सभी खिलाड़ियों को मिला है मौका

2026 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए इटली के स्क्वाड में वेन मैडसेन के अलावा मार्कस कैंपोपियानो, जियान पिएरो मीडे, ज़ैन अली, अली हसन, क्रिस्चन जॉर्ज, हैरी मैनेंटी, एंथोनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मैनेंटी, जसप्रीत सिंह, जे जे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट और थॉमस ड्रेका को शामिल किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे और टीम कहां तक जाएगी।

कुछ ऐसा है वेन मैडसेन का करियर

बात करें तो अब तक वेन मैडसेन ने 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में केवल 95 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 52 रन का रहा है। लेकिन ओवरऑल क्रिकेट में उनका रिकार्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 216 टी20 मैचों में 5406 रन वहीं 253 फर्स्ट क्लास मैचों में 17067 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 117 लिस्ट ए मैचों में 3819 रन भी आए हैं।

T20 World Cup 2026 के लिए इटली का स्क्वाड

वेन मैडसेन (कप्तान), मार्कस कैंपोपियानो, जियान पिएरो मीडे, ज़ैन अली, अली हसन, क्रिस्चन जॉर्ज, हैरी मैनेंटी, एंथोनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मैनेंटी, जसप्रीत सिंह, जे जे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट और थॉमस ड्रेका।

FAQs

T20 वर्ल्ड कप 2026 में इटली की कप्तानी कौन करेगा?

वेन मैडसेन

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को हुआ अपनी गलती का अहसास, इंदौर वनडे के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव; खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!