Big Update On Pakistan’s Participation In T20 World Cup: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने अपनी स्थिति साफ़ नहीं की है कि वो टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं। आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के विवाद में पाकिस्तान ने खुद को शामिल किया और धमकी भी दी थी कि अगर बांग्लादेश को बाहर किया गया तो वो भी टूर्नामेंट को बॉयकॉट करेगा।
हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) ने भले ही सस्पेंस बना रखा हो लेकिन उसके कुछ क़दमों से साफ़ हो गया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा। सबसे पहला हिंट पाकिस्तान ने स्क्वाड का ऐलान करके दिया था और अब जानकारी मिल रही है कि उसने कोलंबो के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक कर ली हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने की तैयारी

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के हिस्सा लेने को लेकर मीटिंग की थी। इसके बाद, उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि पीसीबी ने सारे विकल्प खुले रकेह हैं और अंतिम फैसला शुक्रवार या सोमवार को हो सकता है।
ऐसे में सभी की नजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) पर है कि वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं लेकिन अब जो अपडेट आया है, उससे काफी हद तक साफ़ हो गया है कि वो टूर्नामेंट में भाग लेगा। जी हां, पाकिस्तान ने कोलंबो के लिए टिकट बुक कर लिए हैं, क्योंकि उसे अपने मुकाबले वही खेलने हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि वो बांग्लादेश का समर्थन करने के बावजूद टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करेंगे।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुक की कोलंबो की फ्लाइट के टिकट
पाकिस्तान (Pakistan) अभी अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसका समापन 1 फरवरी को होना है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ पकिस्तान भी कोलंबो रवाना होगा। बता दें कि आईसीसी के साथ समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान अपने आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान अपने मुकाबले एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगे। इसी वजह से पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के साथ-साथ आगे जाने पर अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलेगी लेकिन सुपर 8 में उसके वेन्यू बदल सकते हैं और उसे भारत आना पड़ सकता है।
हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) को अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलने हैं लेकिन देखना होगा कि वो 15 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेलता है या नहीं, क्योंकि रिपोर्ट्स हैं कि पीसीबी इस मैच को बॉयकॉट कर सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतर सकते हैं, जो उनका बांग्लादेश के प्रति समर्थन जताने का एक तरीका होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक