Posted inICC T20 World Cup

एबी डिविलियर्स ने बताया कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का X-फैक्टर खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स ने बताया कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India का X-फैक्टर खिलाड़ी

Team India’s X-Factor T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का इस बार आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है। 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसके लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपना स्क्वाड भी घोषित कर रही हैं। टीम इंडिया ने भी अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ियों को जगह मिली है।

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी अपने दिन पर किसी भी टीम का हाल बेहाल कर सकते हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो टी20 वर्ल्ड कप में एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का होगा एक्स-फैक्टर

एबी डिविलियर्स ने बताया कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India का X-फैक्टर खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके दिग्गज एबी डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी को एक्स-फैक्टर बताया है, वो कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। डिविलियर्स ने हार्दिक की जमकर तारीफ की और उन्हें निर्णायक खिलाड़ी बताया। सरल शब्दों में कहें तो एबी ने हार्दिक को ऐसा खिलाड़ी बताया, जो मैच का नतीजा तय कर सकते हैं।

दरअसल, एबी डिविलियर्स अपने यूट्यूब चैनल पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने टीम में मौजूद गहराई और फ्लेक्सिबिलिटी का खासतौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा,

“काफी सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके पास बल्ले और गेंद से योगदान देने की क्षमता है, जो स्क्वाड को संतुलित बनाते हैं। अभिषेक शर्मा ओपनिंग लाइनअप में, संजू सैमसन विकेटकीपिंग कर रहे हैं। ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा टीम में नहीं हैं। ये वो बदकिस्मत खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका नहीं मिला।”

हार्दिक पांड्या को एबी डिविलियर्स ने बताया अहम

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम माना जाता है, क्योंकि वो अपनी ऑलराउंड स्किल से कभी भी मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं। एबी डिविलियर्स ने भी टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे अहम हार्दिक को ही बताया। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा,

“हार्दिक एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे। वो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिता सकते हैं। वो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। जब वह बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरता है, तो विपक्षी टीम में यह भावना होती है कि हमें उसे आउट करना ही होगा, अगर वह तीन या चार ओवर तक बल्लेबाजी करता रहा तो हम मैच हार जाएंगे। गेंद हाथ में आने पर भी यही बात लागू होती है; जैसे ही वह मैदान पर आता है, ऐसा लगता है मानो उसके पास जादुई गेंद है और वह साझेदारी तोड़ सकता है, इसलिए सूर्यकुमार (यादव) के लिए टीम में उसका होना एक बड़ी उपलब्धि है।”

बता दें कि हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्होंने बड़ौदा के लिए पहले ही मैच में 68 गेंदों पर शतक जड़कर धमाल मचा दिया। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर 34 रन भी बटोरे। वहीं, इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हार्दिक ने अच्छा परफॉर्म किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक ने 71 की औसत से 142 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट भी झटके।

FAQs

एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को किस स्किल्स की वजह से अहम बताया है?
ऑलराउंडर स्किल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज कब से होना है?
7 फरवरी

यह भी पढ़ें: एशेज 2027 के लिए रिकी पोंटिंग ने डेढ़ साल पहले ही चुन ली ऑस्ट्रेलिया की टीम, इन 16 खिलाड़ियों को दिया मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!