Posted inICC T20 World Cup

जिस यूट्यूबर से भारत की जर्सी पहनकर करवाया एड, वो निकाला शाहीन अफरीदी और पाक का फैन, बोला ‘I LOVE पाकिस्तान…’

जिस यूट्यूबर से India की जर्सी पहनकर करवाया एड, वो निकाला शाहीन अफरीदी और पाक का फैन, बोला 'I LOVE पाकिस्तान...'

India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। हर बार की तरह, इस बार भी फैंस IND vs PAK मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच जब भी मैच होता है तो फैंस मैदान के साथ-साथ टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी मात्रा में देखते हैं।

ऐसे में ब्रॉडकास्टर भी मुकाबले से पहले हाइप बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रमोशन एड बना रहा हैं। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने भारत (India) और पाकिस्तान को लेकर एक प्रोमो जारी किया, जिसमें भारतीय यूट्यूबर अभिषेक मलहान, जो फुकरा इंसान के नाम से मशहूर हैं, और अन्य क्रिएटर्स को दिखाया गया है। हालांकि, अब अभिषेक मलहान एक पुराने वीडियो के कारण विवादों में आ गए हैं।

भारत (India)-पाकिस्तान मुकाबले के प्रोमो में नजर आने वाले अभिषेक मलहान निकले दुश्मन देश के फैन

जिस यूट्यूबर से India की जर्सी पहनकर करवाया एड, वो निकाला शाहीन अफरीदी और पाक का फैन, बोला 'I LOVE पाकिस्तान...'

स्टार स्पोर्ट्स ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत (India) और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जो प्रोमो जारी किया है, उसमें शुरुआत में फुकरा और उनके दोस्त लिफ्ट में चढ़ते नज़र आते हैं। पाकिस्तान की जर्सी पहने एक आदमी पूछता है, “ओभाई, 15 के लिए तैयार?” फुकरा जवाब देते हैं, “आपको हराने के लिए हमेशा तैयार।” फिर वह कहते हैं, “हल्के में मत लेना, सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है।” फुकरा जवाब देते हैं, “आपकी टीम को हल्के में कैसे ले सकते हैं, 7-1 के बाद हमें 8-1 करना है।”

इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर ज्यादा खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। वहीं, अब अभिषेक मलहान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसे देखकर फैंस उन्हें पाक प्रेमी कह रहे हैं। चलिए आपको पूरा मामला क्या है, वो बताते हैं।

अपने पुराने वीडियो को लेकर ट्रोल हो रहे अभिषेक मलहान

आप सोच रहे होंगे कि अभिषेक मलहान अपने पुराने वीडियो को लेकर क्यों ट्रोल हो रहे हैं और इसका भारत (India)-पाकिस्तान से क्या लेना-देना है। तो बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के प्रोमो में अभिषेक ने टीम इंडिया की जर्सी पहनकर शूट किया है लेकिन अपने वायरल वीडियो में वो खुद को पाकिस्तान टीम और उनके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का फैन बता रहे हैं। अभिषेक ने कहा कि आप सब इतना प्यार करते हैं कि बस बाउंड्री का अंतर है। नहीं तो भारत-पाकिस्तान एक ही है।

आप भी देखें वीडियो: 

इस वीडियो के सामने आने के बाद से अभिषेक मलहान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें फटकार लगा रहे हैं। अब देखंगा हो कि इस पर अभिषेक की तरफ से क्या सफाई आती है।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत (India) का पलड़ा है भारी

भारत (India) और पाकिस्तान के बीच राइवलरी की काफी बात होती है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड एकतरफा ही रहा है। इनके बीच 8 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने मात्र 1 मैच जीता है, जो उसने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम किया था। इस तरह भारत 7-1 से आगे है।

FAQs

किस भारतीय यूट्यूबर ने खुद को पाकिस्तान और शाहीन अफरीदी का फैन बताया?
अभिषेक मलहान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किस तारीख को खेला जाना है?
15 फरवरी

यह भी पढ़ें: सलमान आगा vs सूर्यकुमार यादव: दोनों के बल्लेबाजी T20I आंकड़ों की तुलना, एक निकला राजा भोज तो दूसरा गंगू तेली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!