Posted inICC T20 World Cup

रोहित शर्मा के बाद अब सूर्या बनेंगे बलि का बकरा, T20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तानी करेंगे शुभमन गिल

After Rohit Sharma, Surya will now be the scapegoat, Shubman Gill will captain in the T20 World Cup 2026.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान घोषित किया है। उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम का नया कर्ताधर्ता बनाया गया है और अब खबरें आ रही हैं कि वह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह भी ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वही हमें कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।

वनडे के बाद टी20 के भी कप्तान बन सकते हैं Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

साल 2024 के बाद से ही शुभमन गिल (Shubman Gill) व्हाइट बॉल में उपकप्तान का रोल अदा कर रहे थे। लेकिन 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया की गिल भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान होंगे और अब खबरें आ रही हैं कि वह टी20 टीम के भी कर्ताधर्ता बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तानी करते दिख सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तानी कर सकते हैं गिल

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्टर साहिल मल्होत्रा की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) ही संभाल सकते हैं। उनका मानना है कि बीसीसीआई सूर्या को साइड लाइन कर गिल को जिम्मेदारी सौंप देगी और अब इसकी शुरुआत भी हो गई है। पहले उन्हें वनडे का परमानेंट कप्तान बना दिया गया और इस समय वो टी20 में वाईस कैप्टन बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 7 सालों में भी रोहित शर्मा के ये 7 रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकेंगे शुभमन गिल, कप्तानी और बल्लेबाजी हर फील्ड में अव्वल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद तस्वीर हो जाएगी साफ़

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और अगर इस सीरीज में खुद ना खास्ता सूर्यकुमार यादव बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहते हैं। तो बीसीसीआई को एक पूरा बेहतरीन मौका मिल जाएगा और वह उन्हें सीधे साइड कर देगी। मालूम हो कि सूर्या जब से कप्तान बने हैं उनका प्रदर्शन मैच दर मैच गिरता जा रहा है, जिस वजह से भी मैनेजमेंट यह फैसला कर सकती है।

ज्ञात हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में होगा। इससे पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ पांच-पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

कुछ ऐसा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 90 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 85 पारियों में उन्होंने 2670 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.08 और स्ट्राइक रेट 164.20 का रहा है। उन्होंने 117 के बेस्ट स्कोर के साथ 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि इस दौरान बतौर बल्लेबाज उन्होंने 61 मैचों की 68 पारियों में 43.40 की औसत और 168.17 की स्ट्राइक रेट से 2040 रन बनाए हैं।

लेकिन 29 टी20 मैचों की 27 पारियों में बतौर कप्तान उन्होंने 25.20 की मामूली औसत और 152.54 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 630 रन बनाए हैं। हालांकि बतौर कप्तान टी20 में उनका कोई तोड़ नहीं है। अब तक उन्होंने भारतीय टीम को 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में लीड किया है, जिसमें से 30 में उन्हें जीत मिली है और सिर्फ चार में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच दो मैच टाई भी रहे हैं। उनका विनिंग परसेंटेज तमाम भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा है।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कब और कहा होगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बुमराह-शमी या सिराज नहीं बल्कि ये 23 साल का गेंदबाज है टीम इंडिया का करंट GOAT, मैकग्रा और स्टेन भी करते सलाम

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!