Posted inICC T20 World Cup

ICC के मांग खारिज करने के बाद, बौखालया बांग्लादेश, बोला ‘ऐसे में हम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे….

After the ICC rejected their demand, a furious Bangladesh said, "In that case, we will not participate in the T20 World Cup..."

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत में 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है और अब अंतिम मौके पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई और आईसीसी को धमकी दे दी है कि अगर उनके मुकाबले भारत से बाहर नहीं शिफ्ट किए गए, तो वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।

BCB ने दी धमकी

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (यानी BCB ने ICC को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए वेन्यू नहीं बदले तो वो मैचों से वॉकओवर ले सकते हैं। बता दें कि यह मामला IPL से बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बाहर करने की वजह से शुरू हुआ है।

सुरक्षा की चिंता जता रहा है बांग्लादेश

मालूम हो कि जैसे ही BCCI ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बाहर करने का आदेश दिया, वैसे ही बांग्लादेश इसके खिलाफ अपने ही स्टाइल में आवाज उठाना शुरू कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बाहर करने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए ICC को लेख लिखा और मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत न जाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट के चौथे दिन जीत की दहलीज पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, जैकब बेथेल के शतक के बावजूद हार की तरफ इंग्लैंड

BCB के अध्यक्ष ने दी ICC को चेतावनी

BCB president issues warning to ICC.
BCB president issues warning to ICC.

रिसेंट जानकारी के अनुसार BCB डायरेक्टर आसिफ अकबर ने आईसीसी को चेतावनी दी है। मंगलवार, 6 जनवरी को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश के मुकाबले भारत से शिफ्ट नहीं किए गए तो उनकी टी20 वर्ल्ड कप में वॉकओवर ले लेगी।

आसिफ अकबर ने साफ तौर पर यह बता दिया कि अगर ICC कोई कार्रवाई नहीं करता है तो बांग्लादेश कड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है। वह विकल्प अब हमारे लिए खुला नहीं है। मुस्तफिजुर के मुद्दे और हमारे खिलाड़ियों से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए, हम भारत में खेलने को लेकर नेगेटिव हैं। हालांकि, हम श्रीलंका में खेलने के लिए तैयार हैं।”

BCB डायरेक्टर आसिफ अकबर ने आगे कहा कि “चूंकि ICC वर्ल्ड क्रिकेट का संरक्षक है, इसलिए हम उनका जवाब मिलने के बाद अपनी अगली कार्रवाई के बारे में बताएंगे।”

BCB को मिला अल्टीमेटम

7 जनवरी को ICC और BCB के बीच बातचीत के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ICC ने बांग्लादेश से कहा कि या तो वो भारत में आकर खेलें या फिर पॉइंट्स गंवा दें। हालांकि, BCB के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि ऐसी कोई चेतावनी दी गई थी।

जानकारी के अनुसार बांग्लादेश को असल में सुरक्षा को लेकर कोई भी चिंता नहीं है बल्कि वो ये सब ड्रामा सिर्फ और सिर्फ राजनिति और मुस्तफिजुर रहमान को IPL से रिलीज़ किए जाने की वजह से कर रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो ICC ने BCB को बताया है कि भारत में बांग्लादेश टीम को कोई भी खतरा नहीं है। इस वजह से ICC पहले से घोषित शेड्यूल पर ही कायम रहने की योजना बना रहा है।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI MATCH PREVIEW: भारत रखेगी दबदबा कायम या न्यूजीलैंड करेगी पलटवार? प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!