T20 World Cup 2026: साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होने जा रहा है और इसके लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है, क्योंकि हर किसी को उम्मीद है कि इंडियन क्रिकेट टीम इस बार का खिताब अपने नाम कर सकती है और इसी टूर्नामेंट से पहले 12 महीने के लंबे समय के बाद एक स्टार गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी हुई, जिसने पहले ही मैच में चार विकेट लेकर हर किसी को हैरान कर डाला।
इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले जिस खिलाड़ी की टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में वापसी हुई है वो कोई और नहीं बल्किस्टार तेज गेंद गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर हैं।
रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh) को दिसंबर 2024 के बाद भारतीय टी20 टीम के लिए फिर से खेलने का मौका मिला और श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने चार विकेट हासिल कर, बता दिया है कि वो 2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup 2026) के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और भारत को ट्रॉफी जिताने की पूरी कोशिश करते दिखाई देने वाली है।
21 रन देकर लिए 4 विकेट

बता दें कि आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 12 जून से होने वाली है और भारत की 29 वर्षीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की फिर से टी20 टीम में वापसी हो गई है। रेणुका बीते कुछ समय से लगातार इंडिया के लिए वनडे में खेलते दिखाई दे रही थीं। लेकिन टी20 में उन्हें अंतिम बार 19 दिसंबर 2024 को वेस्टइंडीज विमेंस टीम के खिलाफ हुए टी20 मैच में खेलने का मौका मिला था।
उस दौरान उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर एक सफलता हासिल की थी और अब पूरे 12 महीना के बाद 26 दिसंबर 2025 को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।
Clinical with the ball 🎯
Fearless with the bat 🔥Renuka Singh Thakur and Shafali Verma reflect on their performances after sealing the series for #TeamIndia 🙌 – By @mihirlee_58 #INDvSL | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/o8mDJmjlsb
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2025
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्द चुनी जाएगी 15 सदस्यीय ODI टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों के नामों पर लग सकती मुहर
रेणुका ने कही ये बात
रेणुका सिंह ने टीम की प्लानिंग और अपने प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए बताया कि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। वो लंबे समय से टी20 क्रिकेट खेल रही हैं, इसलिए काफी खुश हैं। इसके बाद उन्होंने कहा तिरुवनन्तपुरम में हुए मैच पर कहा “केरल मेरी किस्मत का देश है। मैंने यहां अंडर-19 क्रिकेट भी खेला है। जब भी मैंने खेला है, मैंने चार विकेट लिए हैं। केरल आकर मैं बहुत उत्साहित थी। यह मेरी किस्मत का मैदान है।”
उन्होंने आगे बताया कि उनकी टीम की गेंदबाजी यूनिट अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का संयोजन बढ़िया है। टीम विश्व कप के लिए एक बेहतर संयोजन खोजने की कोशिश कर रही है। रेणुका ने आगे कहा कि, “हम अपने मानकों को ऊंचा बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हम अधिक से अधिक मैच जीत सकें। हमारा उद्देश्य महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जाना है।”
बताते चलें कि रेणुका बीते दो टी20 वर्ल्ड कप के संस्करणों में भारत की लीडिंग विकेटटेकर रही हैं। उन्होंने 2023 और 2024 दोनों टूर्नामेंटों में सात-सात विकेट लिए।
FAQs
2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: 34 घरेलू वनडे पारियों में 11 शतक 12 फिफ्टी जड़ चुका है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर ने आजतक नहीं करवाया ODI डेब्यू