Posted inICC T20 World Cup

2026 टी20 वर्ल्ड कप की सभी 20 टीमों का हुआ ऐलान, इटली-अमेरिका समेत 10 कमजोर टीम को मौका

2026 T20 World Cup

Teams For 2026 T20 World Cup: अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसके लिए अभी कुछ महीनों का समय बाकी है लेकिन उससे पहले क्वालीफायर के माध्यम से एक-एक कर के बची हुई टीमों का नाम तय होता जा रहा है।

2026 टी20 वर्ल्ड कप में अब जगह बनाने के लिए सिर्फ एक टीम शेष रह गई है, क्योंकि 19 टीमों के नाम तय हो गए हैं, जिसमें नेपाल और ओमान का नाम भी शामिल हो गया है।

नेपाल और ओमान ने 2026 T20 World Cup में किस तरह बनाई जगह

नेपाल और ओमान ने 2026 T20 World Cup में किस तरह बनाई जगह

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल और ओमान ने कैसे क्वालीफाई किया, आप में से काफी लोगों को इसकी जानकारी होगी लेकिन जिन्हें नहीं पता है, उन्हें हम बता देते हैं। इन दोनों टीमों ने ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के माध्यम से अपना स्थान पक्का किया है।

बुधवार को जब ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के मैच में यूएई ने सामोआ की टीम को 77 रनों के अंतर से हराया, तभी नेपाल और ओमान का स्थान 2026 टी20 वर्ल्ड कप में पक्का हो गया। नेपाल और ओमान दोनों ने ही टूर्नामेंट के सुपर सिक्स में जगह बनाने में सफलता हासिल की लेकिन इस राउंड से पहले ही इनका स्थान मुख्य टूर्नामेंट में पक्का हो गया।

2026 T20 World Cup में शेष एक स्थान के लिए इन 4 टीमों की बीच है जंग

ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया लेकिन अब बात सुपर 6 तक पहुंच गई है। नेपाल और ओमान के जगह पक्की करने के बाद, 2026 टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही टीम के लिए स्थान बचा है। इस स्थान को हासिल करने के लिए अब यूएई, जापान, कतर और सामोआ के बीच होड़ मची है। हालांकि, यूएई ज्यादा मजबूत दावेदार लग रही है और जापान के खिलाफ आज होने वाले मैच में जीत से उसका स्थान पक्का हो सकता है।

भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 T20 World Cup में ये 20 टीमें आएंगी नजर!

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हमें हिस्सा लेती नजर आएंगी। भारत और श्रीलंका को होस्ट होने के कारण डायरेक्ट एंट्री मिल गई है। वहीं, इनके साथ 2024 टी20 वर्ल्ड कप में के आधार पर टॉप टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, यूएई और वेस्टइंडीज को भी जगह मिल गई है। इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर बेस्ट 3 टीमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड का भी स्थान पक्का हो गया है।

बाकी बचे 8 स्थान के लिए क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के माध्यम से टीमें तय हुई हैं। अमेरिका क्वालीफायर से कनाडा ने अपना स्थान 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अपना स्थान पक्का किया। यूरोप क्वालीफायर से इटली और नीदरलैंड ने जगह बनाई। इटली की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएगी। अफ्रीका क्वालीफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालीफाई किया।

वहीं, ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से नेपाल और ओमान ने अपनी जगह बना ली है। इससे अब एक टीम और स्थान पक्का करेगी, जो यूएई, जापान, सामोआ या कतर में से कोई एक होगी।

इन 10 टीमों को माना जा सकता है कमजोर

वैसे तो टी20 में किसी भी टीम को कभी कमजोर नहीं मानना चाहिए लेकिन बड़ी टीमों का इतिहास देखते हुए, 10 ऐसी टीमें हैं, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से कमजोर मानी जा सकती हैं। इन 10 टीमों में आयरलैंड, यूएसए, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल और ओमान का नाम शामिल है, जबकि 10वीं टीम यूएई, जापान, सामोआ या फिर कतर में से जो भी क्वालीफाई करेगी, वही होगी।

FAQs

2026 T20 World Cup में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?
2026 T20 World Cup में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
2026 T20 World Cup का आयोजन कहां होना है?
2026 T20 World Cup का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है।

यह भी पढ़ेंइधर एशिया कप खत्म, उधर T20 World Cup 2026 के लिए भारत के कप्तान का नाम फिक्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!