Team India For T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जोर-शोर से तैयारियों में लगी हैं। टीम इंडिया भी मजबूती के साथ खिताब को डिफेंड करने की तैयारी कर रही है, जिस पर उसने पिछले संस्करण को जीत कर कब्जा जमाया था।
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था। इस बार टीम इंडिया (Team India) पर अपना टाइटल बचाने की जिम्मेदारी होगी।
T20 World Cup 2026 के लिए Team India मजबूती से बढ़ी रही आगे
भारतीय टीम मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में बहुत ही जबरदस्त खेल दिखा रही है और विरोधी टीमों को उसे हराना आसान काम नहीं साबित हो रहा है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत ने आज की तारीख से लेकर पिछले दो साल की अवधि में 45 टी20 में से सिर्फ 5 गंवाए हैं और 37 में जीत हासिल की है।
वहीं, हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब भी भारत ने अपने नाम किया, जो टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) को कोई भी टीम नहीं हरा पाई और भारत ने अपने सभी 7 मैच जीते। इस दौरान भारतीय टीम ने 3 बार पाकिस्तान को भी धूल चटाई।
ऑस्ट्रेलिया से अब T20 सीरीज में Team India लेगी टक्कर
मौजूदा समय में वेस्टइंडीज से घर पर टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया (Team India) की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां उसे 3 वनडे के साथ-साथ 5 टी20 मैच भी खेलने हैं। ये टी20 मुकाबले काफी अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि इससे काफी हद तक कई खिलाड़ियों की दावेदारी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत हो सकती है। भारत को 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच ये 5 मैच खेलने हैं, जिनका शेड्यूल हमने तालिका में नीचे बताया है।
AUS vs IND T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 29 अक्टूबर | कैनबरा |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर | मेलबर्न |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर | होबार्ट |
चौथा टी20 | 6 नवंबर | गोलकोस्ट |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर | ब्रिस्बेन |
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज के सभी पांचों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
BCCI ने 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीमों की घोषणा कर दी थी। टी20 टीम की बात करें तो इसमें 16 खिलाड़ियों को चुना गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि शायद एशिया कप 2025 के बाद शुभमन गिल को टी20 में भी कप्तान बना दिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को ही स्क्वाड की कमान सौंपी गई है। हार्दिक पांड्या इंजरी के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
ऐसे में काफी हद तक माना जा रहा है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी कुछ इसी तरह का भारतीय स्क्वाड देखने को मिलेगा। बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका में होना है। टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है लेकिन इसके 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने की खबर है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
नोट: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए लेखक ने अपनी राय से टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड चुना है। यह आधिकारिक टीम नहीं है।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India की कमान किसके हाथों में हो सकती है?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत समेत कुल कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?
यह भी पढ़ें: October में West Indies से 3 ODI-5 T20I खेलेगा India, दोनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी