टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026): भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 के खिताब को जीता है और यह नौवीं मर्तबा है जब भारतीय टीम ने एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया था जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।
लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में खराब खेल दिखाया और कहा जा रहा है कि, वो खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही उत्साहित हैं कि, आखिरकार किन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए चुना जाएगा।
T20 World Cup 2026 में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव के बारे में बताते चलें कि, इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अविजित रहा है और अपनी कप्तानी में इन्होंने एशिया कप के खिताब को भी जिताया है।
खबरों की मानें तो ये टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक के लिए भारतीय टीम के कप्तान हैं और अगर इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को खिताब जिता दिया तो फिर इनके कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा। तिलक वर्मा घरेलू स्तर में कप्तानी करते हैं और बतौर कप्तान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
T20 World Cup 2026 के लिए चुने जाएंगे पंत और सिराज
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, एशिया कप में खराब खेल दिखाने के बाद शुभमन गिल, हर्षित राणा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों का चयन भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा नहीं किया जाएगा।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टी20आई वर्ल्डकप 2026 के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
FAQs
T20 World Cup 2026 की मेजबानी कौन करेगा?
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम किसकी कप्तानी में विजेता बनी है?
एशिया कप का फाइनल मुकाबला किन टीमों के बीच खेला गया है?
इसे भी पढ़ें – अभिषेक-कुलदीप को 10 में से 10 तो गिल को मात्र 3 नंबर, जानें एशिया कप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की रेटिंग