Posted inICC T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते 2 स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 कर सकते मिस

Australia suffers a major blow, two star players could miss the T20 World Cup 2026 due to injury.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद ही बेकार रहा है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी यह टीम ग्रुप स्टेट से बाहर हो गई थी और यही हाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी रहा।

अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप यानी 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भी इस टीम को मुंह की खानी पड़ सकती है, क्योंकि इस टीम के दो स्टार खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आ पाना मुश्किल लग रहा है। तो आइए जान लेते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी।

इन दो खिलाड़ियों का शामिल हो पाना मुश्किल

Josh Hazlewood and Pat Cummins could miss the T20 World Cup 2026.
Josh Hazlewood and Pat Cummins could miss the T20 World Cup 2026.

 

बता दें कि जिन दो खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल हो पाना मुश्किल लग रहा है वो कोई और नहीं बल्कि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड हैं। मालूम हो कि यह दोनों खिलाड़ी बीते कुछ समय से लगातार इंजरी से जूझ रहे हैं और मैचेस मिस कर रहे हैं।

एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान पैट कमिंस केवल एक टेस्ट मैच खेलते नजर आए और वह पूरे सीरीज से रुल्ड आउट हो गए हैं। वहीं हेजलवुड भी अभी तक एक भी मैच में नहीं खेल सके हैं और उनका आगे भी खेल पाना इंपॉसिबल लग रहा है। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों 2026 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

दोनों के रिकॉर्ड हैं काफी उम्दा

ऑस्ट्रेलियाई स्टार पैट कमिंस 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 66 विकेट चटका चुके हैं। वहीं हेजलवुड के नाम 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। यह दोनों ऑस्ट्रेलिया के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट गेंदबाजों में शुमार हैं और टीम को दोनों की काफी ज्यादा कमी खलेगी।

यह भी पढ़ें: गंभीर ने बर्बाद कर दिया सब्जी बेचने वाले के बेटे का करियर, जब से बने टीम इंडिया के कोच, कभी नहीं दिया मौका

7 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप टी20 वर्ल्ड कप का दसवां संस्करण होने जा रहा है और इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका टीम करेगी। इस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इसका अंतिम मैच 8 मार्च को खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारत व श्रीलंका के कई आईकॉनिक स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और देखना होगा कि कौनसी टीम खिताब पर कब्जा करेगी। बताते चलें कि इसकी डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने। इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की अगुआई में खिताब पर कब्जा जमाया था।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब से होने जा रही है?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, सीनियर टीम में खेलने वाले खिलाड़ी के भाई को भी मिला मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!