Big Blow To Australia: 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम जोरशोर से तैयारी में लगी हुई है। फिलहाल कंगारू टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच उसे एक बुरी खबर मिली है, क्योंकि उसका एक मैच विनर खिलाड़ी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जिसे टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन भी माना जाता है।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा नहीं होंगे। इसकी पुष्टि हो चुकी है और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस को शामिल किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को नहीं मिलेगी पैट कमिंस की सेवा

दरअसल, पैट कमिंस काफी समय से अपनी बैक इंजरी की समस्या से परेशान चल रहे हैं। इसी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में भी सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे। कमिंस ने शुरूआती के दो मुकाबले मिस किए और फिर तीसरे मैच में वापसी की थी लेकिन फिर आखिरी के दो मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया था। माना जा रहा था कि कमिंस का यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए है। हालांकि, जब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना प्रारंभिक स्क्वाड ऐलान किया था, तभी चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बताया था कि टूर्नामेंट में कमिंस बाद के मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल किया है तो उसमें पैट कमिंस जगह बनाने से चूक गए। कमिंस का बाहर होना निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है, क्योंकि उनके पास बड़े टूर्नामेंट का अनुभव है। वो एक खतरनाक गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्ले से भी अच्छा योगदान देते हैं। वहीं, एशियाई परिस्थितयों में भी उन्होंने काफी खेला है। ऐसे में वो टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकते थे लेकिन अब बैक इंजरी के कारण वो बाहर हो गए हैं।
पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के रूप में बेन ड्वार्शुइस को मिली एंट्री
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पैट कमिंस के बाहर होने पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस को चुना है, जिन्होंने हाल ही में बिग बैश लीग 2025-26 में खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था। ड्वार्शुइस ने सिडनी सिक्सर्स की तरफ 12 मैचों में 16 विकेट झटके। ड्वार्शुइस पहले भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 13 टी20आई में 20 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा,
“पैट को पीठ की चोट से उबरने के लिए और समय चाहिए, इसलिए बेन एक उपयुक्त विकल्प हैं जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ दमदार फील्डिंग और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता भी प्रदान करते हैं। हमें विश्वास है कि अच्छी गति से गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता और चतुर विविधताएं हमारी अपेक्षित परिस्थितियों और टीम की समग्र संरचना के लिए उपयुक्त होंगी।”
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पैट कमिंस किस इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं?
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के रूप में किसका चयन किया है?
यह भी पढ़ें: ये हैं Team India की आने वाली 5 बड़ी द्विपक्षीय सीरीज, क्लिक कर नोट कर ले पूरा कार्यक्रम