Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पैट कमिंस बाहर, मिचेल मार्श कप्तान

Australia's 15-member squad for the T20 World Cup has been announced, with Pat Cummins left out and Mitchell Marsh named captain.

Australia Squad For T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में बतौर कप्तान मिशेल मार्श को मौका दिया गया है। जबकि पैट कमिंस बाहर हो गए हैं। तो आइए एक बार पूरे स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए सभी टीमों ने करीब एक महीना पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था और उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया भी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक बार फिर नई टीम का ऐलान किया है, क्योंकि इंजरी की वजह से पैट कमिंस (Pat Cummins) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

टूर्नामेंट से बाहर हुए पैट कमिंस

Due to injury, Pat Cummins has been ruled out of the tournament.
Due to injury, Pat Cummins has been ruled out of the tournament.

बता दें कि पैट कमिंस एक लंबे समय से पीठ की चोट की वजह से परेशान चल रहे हैं और इस वजह से लगातार क्रिकेट भी खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले वह फिट हो जाएंगे और हमें मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे। लेकिन फिट नहीं हो पाने के कारण वह टूर्नामेंट से रुल्ड आउट हो गए हैं और उनकी जगह एक दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘वो 2 टीमें 300 बनाएगी…’ रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 2 टीमें करेंगी 300 रन का स्कोर पार

इस खिलाड़ी को मिला मौका

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) स्क्वाड से सिर्फ पैट कमिंस ही नहीं बल्कि मैथ्यू शॉर्ट भी बाहर हो गए हैं और इन दोनों की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस और बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि इन दोनों को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं और मिलता है तो किस तरीके का प्रदर्शन कर पाएंगे।

मिशेल मार्श की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी टीम

एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मिशेल मार्श संभालते दिखाई देंगे। बीते टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी वही कप्तानी करते नजर आए थे और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

मगर उम्मीद है कि इस बार इंडिया में यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल करेगी। मालूम हो कि इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 11 तारीख को आयरलैंड के साथ खेलना है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा?

मिशेल मार्श

यह भी पढ़ें: सलमान आगा vs सूर्यकुमार यादव: दोनों के बल्लेबाजी T20I आंकड़ों की तुलना, एक निकला राजा भोज तो दूसरा गंगू तेली

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!