India’s New Vice-Captain For T20 World Cup: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त होने के अगले दिन ही बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने कुछ जबरदस्त फैसले लिए और इसमें से एक फैसला शुभमन गिल को लेकर रहा, जो अभी तक टी20 में उपकप्तान थे।
शुभमन गिल को भारत (India) की टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई है। यह एक बड़ा फैसला रहा, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
खराब फॉर्म की वजह से India की टी20 टीम से शुभमन गिल हुए ड्रॉप

भारत (India) के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को टी20 टीम से ड्रॉप किए जाने की वजह उनका खराब फॉर्म है, जो काफी समय से जारी है। गिल को आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण एशिया कप के लिए टी20 टीम में उपकप्तान बनाकर वापस लाया गया था। माना जा रहा था कि गिल अपनी निरंतरता और एंकर करने की काबिलियत से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हर एक पारी के बाद गिल पर दबाव बढ़ता गया और अब आखिरी में उन्हें जगह खोनी पड़ी।
एशिया कप 2025 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज तक, भारत (India) के लिए शुभमन गिल को 15 पारियों में खेलने का मौका मिला लेकिन इस दौरान उनकी बल्लेबाजी फिसड्डी रही और इसी वजह से उनके आंकड़े काफी निराशाजनक हैं। गिल ने 24.25 की औसत से 291 रन ही बनाए हैं। इस दौरान जो सबसे बड़ी समस्या रही, उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं देखने को मिली। इसी खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है।
शुभमन गिल के ड्रॉप होने से अक्षर पटेल की चमकी किस्मत
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) के स्क्वाड से शुभमन गिल के ड्रॉप होने पर नए उपकप्तान का आना तय था और यहां बाजी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल मार ले गए। अक्षर को टी20 टीम का अहम सदस्य माना जाता है और वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। इसी वजह से उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
अक्षर पहले भी इस रोल में नजर आ चुके हैं लेकिन जब शुभमन को उपकप्तान बनाया गया था तो उन्हें हटा दिया गया था। हालांकि, अब उन्हें फिर से कप्तान सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बना दिया गया है। ऐसे में अक्षर पर अब ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन करने के साथ ही लीडरशिप संभालने की भी जिम्मेदारी होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल एक खिलाड़ी के तौर पर नजर आए थे। हालांकि, सीरीज के बीच में ही अक्षर बीमार पड़ गए और इसी वजह से सिर्फ पहले दो मैच ही खेल पाए। इन दो मैचों में अक्षर ने बल्ले से 44 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह