Posted inICC T20 World Cup

बांग्लादेश ने की थी भारत में टी20 वर्ल्ड कप ना खेलने की मांग, अब इस पर ICC ने सुनाया अपना अंतिम फैसला

Bangladesh ने की थी भारत में टी20 वर्ल्ड कप ना खेलने की मांग, अब इस पर ICC ने सुनाया अपना अंतिम फैसला

T20 World Cup 2026: आईपीएल 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान को निकाले जाने के बाद, बांग्लादेश ने आक्रामक तेवर अपनाए और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया, साथ ही आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की, जो टूर्नामेंट का सह-मेजबान है। हालांकि, अब बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि आईसीसी ने उसकी मांग को ठुकरा दिया है।

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिन्दुओं की हत्या और हिंसा के कारण, भारत में काफी आक्रोश है। इसी वजह से मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने की मांग हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को रिलीज करने का निर्देश दिया था और फिर फ्रेंचाइजी ने ऐसा ही किया।

मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 से निकाले जाने के बाद, बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत आने से किया इनकार

Bangladesh ने की थी भारत में टी20 वर्ल्ड कप ना खेलने की मांग, अब इस पर ICC ने सुनाया अपना अंतिम फैसला

बीसीसीआई ने राजनीतिक दबाव और बढ़ते विरोध के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद केकेआर ने वैसा ही किया। हालांकि, इस फैसले से बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड काफी नाखुश है और इसी वजह से उसने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना कर दिया और अपने मैच भी बाहर शिफ्ट करने की मांग की, जो उसे कोलकाता और मुंबई में ग्रुप स्टेज के दौरान खेलने थे।

बीसीबी ने अपनी मांग को आईसीसी के समक्ष भी रखा था लेकिन अब उसे बड़ा झटका लगा है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने बांग्लादेश (Bangladesh) की मांग को अस्वीकार कर दिया है और कहा है कि वो अपने मैच भारत में खेले, अन्यथा अपने अंक खोने के लिए तैयार रहे।

ICC ने बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड 2026 के मुकाबलों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग ठुकराई

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एक वर्चुअल कॉल में आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से भारत से बाहर बांग्लादेश (Bangladesh) के मैच खेलने के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। आईसीसी ने बीसीबी को बताया है कि बांग्लादेश को टी20 वर्ड कप खेलने के लिए भारत आना होगा, अन्यथा उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं। हालांकि, बीसीबी का कहना है कि आईसीसी द्वारा उन्हें ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है।

मंगलवार को हुई उस बैठक के परिणाम को लेकर बीसीसीआई या बीसीबी दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिसका आयोजन आईसीसी ने तब किया था जब बीसीबी ने रविवार को पत्र लिखकर बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर “विचार” करने का अनुरोध किया था।

बांग्लादेश (Bangladesh) की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश ने जिस तरह से आक्रामक रूख अपनाया था, उसके समर्थन के लिए आईसीसी का साथ मिलना जरूरी था। अब अगर उसके मैच भारत में ही होते हैं तो फिर उसे मजबूरीवश मेजबान देश में खेलने आना पड़ सकता है, अन्यथा बहिष्कार करने की स्थिति में अपने अंक गंवा सकती है।

बांग्लादेश (Bangladesh) ने टूर्नामेंट का बहिष्कार किया तो फिर बीसीसीआई के साथ भी उसके संबंध खराब हो सकते हैं, जो द्विपक्षीय सीरीज के लिहाज से अच्छा नहीं होगा। वहीं, आईपीएल में भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भविष्य में खेलने के सारे रास्ते भी बंद हो जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि अब आईसीसी के फैसले के बाद, बांग्लादेश क्या कदम उठाता है।

FAQs

भारत में बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मुकाबले कहां खेलने हैं?
कोलकाता और बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश को किस ग्रुप में रखा गया है?
ग्रुप सी

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिल सकती हैं हार, कोच गंभीर की इन 3 बेवकूफियों के चलते हाथ से फिसल सकती ट्रॉफी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!