Bangladesh Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शुभारंभ 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले माहौल बिगड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है।
बीसीबी ने यह फैसला बीसीसीआई के निर्देश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेश (Bangladesh) के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को रिलीज करने के बाद लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से बांग्लादेश (Bangladesh) ने किया इनकार

बांग्लादेश (Bangladesh) में इस समय हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है और काफी ज्यादा हिंसक माहौल है। कुछ समय पहले हिन्दू धर्म के दीपू चंद्र दास नाम के शख्स को जलाकर बांग्लादेश में मार दिया गया था, जिसके बाद से भारत में आक्रोश का माहौल है और बांग्लादेश का विरोध करने की मांग की जा रही थी। इसी वजह से बीजेपी नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैंस ने भी मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल से निकालने की मांग की थी और केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान को धमकी भी दी थी।
बढ़ते विवाद को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर को आदेश दिया कि मुस्ताफ़िज़ुर को रिलीज कर दिया जाए और किसी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन कर ले। इसके बाद, केकेआर ने मीडिया रिलीज में बांग्लादेश के पेसर को रिलीज करने की जानकारी दी। इसके कुछ समय बाद ही बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड ने मीटिंग बुलाई और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत ना आने के फैसले की जानकारी दी।
खिलाड़ियों की “सुरक्षा और भलाई” का हवाला देकर बीसीबी ने लिया बड़ा फैसला
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को भारत न भेजने के फैसले के पीछे बीसीबी ने बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के माहौल में खिलाड़ियों की “सुरक्षा और भलाई” को लेकर चिंता जताई है। बीसीबी ने बयान जारी कर कहा,
“भारत में बांग्लादेशी दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और मौजूदा स्थिति का गहन आकलन करने के बाद, तथा बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करते हुए, निदेशक मंडल ने निर्णय लिया है कि बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम वर्तमान परिस्थितियों में टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी।”
“इस निर्णय के मद्देनजर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आयोजन प्राधिकरण के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने पर विचार करे।”
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कोलकाता और मुंबई में बांग्लादेश के मैच निर्धारित
बांग्लादेश (Bangladesh) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप सी में रखा गया है और उसे अपने मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल शामिल हैं। बांग्लादेश को 7 फरवरी को कोलकाता में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज से खेलना है। इसके बाद, इसी वेन्यू पर 9 फरवरी को इटली से भिड़ना है। इंग्लैंड से भी बांग्लादेश की टक्कर कोलकाता में ही 14 फरवरी को होगी। इसके बाद, 17 फरवरी को बांग्लादेश को अपना आखिरी ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ मुंबई में खेलना है।
हालांकि, अब बांग्लादेश के भारत आने से इनकार के बाद, देखना होगा कि आईसीसी क्या फैसला लेती है। अगर मुकाबले भारत में नहीं होते हैं तो फिर श्रीलंका में इनका आयोजन हो सकता है, जो टूर्नामेंट का सह-मेजबान है।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने भारत आने से क्यों इनकार कर दिया?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले कहां निर्धारित हैं?
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी का न्यूजीलैंड ODI में चयन ना होने से भड़के इरफ़ान पठान, बोले ‘अब वो बेचारा इससे ज्यादा क्या करें….’