Bangladesh Out From T20 World Cup: पिछले कुछ दिनों से टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के भाग लेने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के लिए भारत आने से इनकार कर दिया था, जो टूर्नामेंट का संयुक्त मेजबान है। बांग्लादेश चाहता था कि उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं लेकिन आईसीसी ने उसकी एक भी बात नहीं मानी।
आईसीसी के कई प्रयासों के बावजूद बीसीबी ने बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team)को भारत नहीं भेजने के फैसले को नहीं बदला और तभी आशंका जताई जा रही थी कि उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है और अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश (Bangladesh) टीम को किया बाहर

दरअसल, बांग्लादेश (Bangladesh) ने तब विवाद पैदा कर दिया, जब उसने आईपीएल 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान को निकाले जाने के बाद, घोषणा करते हुए बताया कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा। इसके बाद, आईसीसी ने ऑनलाइन मीटिंग करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ समस्या का हल निकालने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।
इसके बाद, आईसीसी ने अपने कुछ अधिकारीयों को भी बांग्लादेश (Bangladesh) भेजा, ताकि बीसीबी मान जाए और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने की जिद छोड़ दे लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। फिर बांग्लादेश ने अपना ग्रुप चेंज करने का प्रस्ताव आईसीसी के सामने रखा, ताकि उसे अपने मैच श्रीलंका में ही खेलने को मिल जाएं, जो भारत के साथ टूर्नामेंट का संयुक्त मेजबान है लेकिन आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को भी ठुकरा दिया।
वहीं, फिर बांग्लादेश (Bangladesh) की सरकार ने साफ़ कर दिया कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी। इसके बाद, आईसीसी ने बांग्लादेश को एक दिन का समय दिया था लेकिन बीसीबी की तरफ से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं दिखा। अब रिपोर्ट्स हैं कि आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश (Bangladesh) के बाहर होने पर इस टीम की हुई एंट्री
भारत के मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने ट्वीट करते हुए बताया कि आईसीसी ने बांग्लादेश (Bangladesh) को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने का फैसला कर लिया है और उनकी जगह आधिकारिक रूप से स्कॉटलैंड को एंट्री मिल गई है। आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि कई अन्य टीमें भी थीं लेकिन स्कॉटलैंड को ही क्यों चुना गया तो बता दें कि टीम रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका मिला है।
Scotland will officially replace Bangladesh in the ICC World Cup in a while.
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) January 23, 2026
दरअसल, आईसीसी की टी20 टीम रैंकिंग में स्कॉटलैंड की पोजीशन उन टीमों में सबसे ऊपर है, जिन्होंने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। स्कॉटलैंड 14वें स्थान पर है। उनसे आगे 13 टीमें मौजूद हैं और सभी ने टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना ली थी लेकिन स्कॉटलैंड क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। ऐसे में अब बांग्लादेश को हटाए जाने के कारण उसकी किस्मत चमक गई है।
स्कॉटलैंड को उसी ग्रुप में जगह मिलेगी, जिसमें बांग्लादेश शामिल है। इसका मतलब है कि वो ग्रुप सी में शामिल होगी, क्योंकि बांग्लादेश भी इसी ग्रुप में था। इस ग्रुप में स्कॉटलैंड के साथ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली भी है।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की जगह किस टीम को मौका मिला है?
स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में किस ग्रुप में रखा गया है?
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के टेस्ट, ODI और टी20I आंकड़ों की तुलना, जानें कौन सा फॉर्मेट रहा उनके लिए सबसे आसान