Team India Two Head Coach For 2026 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट के लिए अगला साल काफी अहम होने वाला है, क्योंकि 2026 में एक नहीं बल्कि 2 टी20 वर्ल्ड कप होने हैं। जी हां, पहला टी20 वर्ल्ड कप मेंस का और दूसरा विमेंस का होगा।
दोनों ही टी20 वर्ल्ड पर कब्जा जमाने के लिए भारतीय टीमें भी जोर लगाएगी। इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए मेंस और विमेंस टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच का भी ऐलान हो गया है और जिम्मेदारी 2 दिग्गजों को सौंपी गई है।
2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये दिग्गज बना मेंस Team India का हेड कोच

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब 100 से भी कम दिनों का समय रह गया है, क्योंकि यह 7 फरवरी 2026 से शुरू होगा और 8 मार्च 2026 तक चलेगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) पर खिताब बचाने का दबाव होगा। इसी वजह से बीसीसीआई ने एक ऐसे दिग्गज को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया है, जो भारत के लिए 2 वर्ल्ड कप में धमाल मचा चुका है।
जी हां, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मिशन 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेंस टीम इंडिया (Team India) का हेड गौतम गंभीर को ही बनाया है, जो जुलाई 2024 से मुख्य कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बोर्ड ने इसी दिग्गज पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भरोसा जताया है। गंभीर को सीमित ओवरों के फॉर्मेट का मास्टरमाइंड माना जाता है और यह बात उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी व एशिया कप में टीम इंडिया को खिताब जिताकर साबित भी कर दी है।
अब गौतम गंभीर पर भारत को लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद करने की जिम्मेदारी होगी। भारत ने अपना पिछला टी20 वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जीता था और इसके बाद द्रविड़ ने अपना पद छोड़ दिया था और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए थे। उनके जाने के बाद ही गंभीर का हेड कोच के रूप में भारतीय टीम (Team India) में आगमन हुआ था।
वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज को विमेंस टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने की मिली जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी कमर कस ली है और इसी वजह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान भी एक ऐसे दिग्गज को सौंपी है, जिसने बतौर कोच वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। जी हां, हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने वाले घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में से एक अमोल मजूमदार पर ही विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी।
अमोल मजूमदार को बीसीसीआई ने साल 2023 में विमेंस टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया था और उन्होंने आईसीसी टाइटल के सूखे को वनडे वर्ल्ड कप के साथ खत्म कर दिया। उनकी कोचिंग में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत विरोधी टीमों को हराकर खिताब अपने नाम किया।
अब बोर्ड चाहेगा कि अमोल अपना जादू अगले साल भी दिखाएं और इंग्लैंड में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाएं। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 12 जून से 5 जुलाई तक खेला जाना है।
FAQs
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कौन से 2 दिग्गज टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए हैं?
2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप कब से कब तक खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे सिर्फ ये 8 कॉमन खिलाड़ी, 7 प्लेयर्स की होगी अदलाबदली