Posted inICC T20 World Cup

T20 World Cup से पहले इस टीम ने 2358 विकेट लेने वाले गेंदबाज को बॉलिंग कंसल्टेंट बनाया

T20 World Cup से पहले इस टीम ने 2358 विकेट लेने वाले गेंदबाज को बॉलिंग कंसल्टेंट बनाया

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें नजर आएंगी और सभी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं, कुछ टीमें कोचिंग स्टाफ को भी मजबूत कर रही हैं, जिसमें अब जिम्बाब्वे का नाम भी शामिल हो गया है, जो क्वालीफायर के माध्यम से मुख्य टूर्नामेंट में शामिल हुई है।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए जिम्बाब्वे ने बड़ा फैसला लिया है और वेस्टइंडीज के एक ऐसे पूर्व तेज गेंदबाज को अपना गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है, जिसके नाम 2358 विकेट दर्ज हैं।

जिम्बाब्वे ने इस दिग्गज को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बनाया अपना गेंदबाजी सलाहकार

T20 World Cup से पहले इस टीम ने 2358 विकेट लेने वाले गेंदबाज को बॉलिंग कंसल्टेंट बनाया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ग्रुप बी में शामिल जिम्बाब्वे ने अपने गेंदबाजों की मदद के लिए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श को गेंदबाजी सलाहकार बनाया है। वॉल्श का काम जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की मदद का होगा, ताकि वो टूर्नामेंट में अच्छा कर सकें और उनकी टीम का प्रदर्शन बेहतर रहे।

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने का कारनामा करने वाले कर्टनी वॉल्श का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा। वॉल्श ने वेस्टइंडीज के लिए 132 मैचों में 24.44 की औसत से 519 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 205 वनडे में 30.47 की औसत से 227 विकेट झटके। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वॉल्श के नाम 1807 विकेट और लिस्ट ए में 551 विकेट दर्ज हैं। इस तरह उन्होंने अपने पेशेवर क्रिकेट करियर में कुल 2358 विकेट चटकाए।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जिम्बाब्वे के लिए कर्टनी वॉल्श काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ कोचिंग का भी अनुभव है। वॉल्श ने बांग्लादेश पुरुष टीम के लिए स्पेशलिस्ट गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। वहीं, वेस्टइंडीज महिला टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं। जबकि 2024 में जिम्बाब्वे महिला टीम के तकनीकी सलाहकार भी थे।

जिम्बाब्वे का टी20 वर्ल्ड कप के लिए गेंदबाजी सलाहकार बनने पर कर्टनी वॉल्श ने दी प्रतिक्रिया

63 वर्षीय कर्टनी वॉल्श ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए जिम्बाब्वे का गेंदबाजी सलाहकर बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करें, एक टीम के रूप में मिलकर काम करें और परिस्थितियों के अनुकूल ढल जाएं तो हमारे पास जीतने का बहुत अच्छा मौका है। आक्रमण की रणनीति ने मुझे काफी प्रभावित किया है और टीम में काफी संभावनाएं हैं।”

जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर माकोनी ने कहा कि वॉल्श की नियुक्ति का उद्देश्य गेंदबाजों को “मार्गदर्शन देने की उनकी क्षमता” का उपयोग करना है। उन्होंने कहा,

“आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर, हमारे लिए ऐसे किसी व्यक्ति को टीम में शामिल करना महत्वपूर्ण था जो वैश्विक स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक बातों को समझता हो। कर्टनी का ज्ञान, पेशेवर रवैया और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने की क्षमता हमारे लिए अमूल्य साबित होगी क्योंकि हम आने वाली चुनौतियों के लिए अपनी गेंदबाजी को और भी बेहतर बना रहे हैं।”

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जिम्बाब्वे के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों का ऐसा है शेड्यूल

क्रम तारीख मैच स्थान समय (IST)
1 सोमवार, 9 फरवरी 2026 ओमान vs जिम्बाब्वे कोलंबो दोपहर 3:00 बजे
2 शुक्रवार, 13 फरवरी 2026 ऑस्ट्रेलिया vs जिम्बाब्वे कोलंबो सुबह 11:00 बजे
3 मंगलवार, 17 फरवरी 2026 आयरलैंड vs जिम्बाब्वे पल्लेकेले दोपहर 3:00 बजे
4 गुरुवार, 19 फरवरी 2026 श्रीलंका vs जिम्बाब्वे कोलंबो ( दोपहर 3:00 बजे

FAQs

जिम्बाब्वे ने गेंदबाजी सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया है?
कर्टनी वॉल्श

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे को किस ग्रुप में रखा गया है?

ग्रुप बी

यह भी पढ़ें: विराट-गंभीर की लड़ाई करवाने वाला खिलाड़ी हुआ T20 World Cup से बाहर, जानें अब कौन होगा उसकी जगह स्क्वाड में शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!