Team India Squad For 2026 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एक लंबे के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि अब एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) ट्रॉफी उठाने की कोशिश करेगी, क्योंकि इस बार का टूर्नामेंट भारत में होने जा रहा है। इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी, आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं।
सूर्या की कप्तानी में खेलते दिखेगी टीम इंडिया
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 साइड को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही उम्दा आ रहा है। इस वजह से 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी वही संभालते दिखाई देंगे और उनकी कप्तानी में किन-किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा, इसका भी पता चल चुका है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के लिए बीसीसीआई भारत के स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है वो कोई और नहीं बल्कि लास्ट कुछ समय से भारत के लिए लगातार टी20 मैचों में खेलते चले आ रहे खिलाड़ी हैं। कुछ समय पहले पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने भी कहा था कि आप चाहेंगे कि स्क्वाड को चेंज करें। लेकिन जिस तरह ही भारत की मौजूदा स्क्वाड है उसे बदलना नामुमकिन है।
बीसीसीआई 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के लिए इंडिया के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है। हालांकि अगर उस समय तक कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो गया या किसी अन्य कारण की वजह से मौजूदा नहीं रहा। तो दूसरा खिलाड़ी आ सकता है।
यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में चमका करियर, IPL में है बड़ा नाम, फिर भी कोच गंभीर की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी
फरवरी-मार्च के बीच होगा टूर्नामेंट
मालूम हो कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) टी20 वर्ल्ड कप का दसवां संस्करण होने जा रहा है और इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन फरवरी से मार्च के बीच होने वाला है और इसमें कुल 20 टीमें खेलते दिखाई देंगी। तो देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनेगी।
2026 T20 World Cup के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।