T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के पास अब सिर्फ गिनती के ही मैच बचे हैं। कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले के बाद, भारत के पास अब सिर्फ 9 मुकाबले शेष हैं। इन्हीं के आधार पर उसे अपना बेस्ट स्क्वाड चुनना होगा। काफी सारे खिलाड़ियों को मौके भी मिल रहे हैं और उनमें से कुछ फ्लॉप भी साबित हो रहे हैं।
ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे इन खिलाड़ियों पर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की सख्त नजर होगी और वो इन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से भी ड्रॉप कर सकते हैं।
गौतम गंभीर T20 World Cup के लिए ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को लेकर ले सकते हैं कड़ा फैसला

भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अब 4 टी20 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं और इसके बाद पांच मैचों की सीरीज में अगले साल न्यूजीलैंड का सामना करना है। इन मैचों में ही खेलने वाले खिलाड़ियों को 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी मौका मिलने की उम्मीद है। ऐसे में हर एक खिलाड़ी के लिए ये मुकाबले काफी अहम हैं, क्योंकि अब अगर खराब फॉर्म हुई तो फिर आखिरी मौके पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टिकट गंवाना पड़ सकता है।
इस लेख में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें खराब फॉर्म के कारण गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के स्क्वाड से ड्रॉप करने का फैसला कर सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को खराब फॉर्म के कारण T20 World Cup से बाहर कर सकते हैं गंभीर
1. शुभमन गिल
इस लिस्ट में पहला नाम भारत के टी20 कप्तान शुभमन गिल का है। गिल को बड़ी उम्मीदों के साथ सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाकर एशिया कप से सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में लाया गया था लेकिन अब तक उन्होंने निराश ही किया है और मिल रहे मौकों पर फ्लॉप ही साबित होते नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर के भरोसे के कारण गिल को फ्लॉप होने के बावजूद लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन हर एक खराब पारी के बाद उन पर सवाल उठते ही जा रहे हैं।
मंगलवार को कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में भी शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए और फिर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। गिल ने अपनी पिछली 13 टी20 पारियों में 26.30 की औसत से 263 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं आया है। अगर इस सीरीज और इसके बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का बल्ला नहीं चला तो फिर गंभीर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से ड्रॉप करने का फैसला कर सकते हैं।
2. तिलक वर्मा
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो शतक जड़कर टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में आ गया है। अब उनकी जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। भारतीय टीम आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट खेल रही है लेकिन तिलक की बल्लेबाजी के आंकड़े इससे न्याय नहीं कर रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही कम है।
तिलक ने मौजूदा साल में 10 पारियों में 39 की औसत से 273 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 119.73 का ही है, जिससे साफ़ पता चल रहा है कि वो ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए हैं। कटक में भी उन्होंने 32 गेंदों में 26 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को देखते हुए, उन्हें कुछ बेहतरीन पारियां खेलनी होंगी, अन्यथा गौतम गंभीर कड़ा फैसला लेने पर मजबूर हो सकते हैं।
3. शिवम दुबे
टीम इंडिया ने टी20 में पिछले वर्ल्ड कप से ही ऑलराउंडर शिवम दुबे पर अपना भरोसा कायम रखा है। बीच में नितीश कुमार रेड्डी को मौके मिले तो लगा कि शायद दुबे को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिवम की सबसे बड़ी ताकत स्पिनर्स के खिलाफ बड़े हिट लगाने की काबिलियत है लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है। एक बड़े हिटर के तौर पर उनके आंकड़े खराब कहे जा सकते हैं।
शिवम दुबे ने साल 2025 में अभी तक 7 पारियों में 69 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 87 रन ही बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 126.08 का ही है। ऐसे में दुबे को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, क्योंकि बतौर गेंदबाज उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है। उनके कारण ही नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह को बाहर रखा गया है। अगर दुबे ने अच्छा नहीं किया तो फिर गंभीर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए उन्हें बाहर करने पर विचार कर सकते हैं।
FAQs
खराब फॉर्म के कारण किन 3 भारतीय खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप में अभी जगह पक्की नहीं है?
T20 World Cup 2026 से पहले भारत को कितने टी20 खेलने हैं?
यह भी पढ़ें: NZ vs WI: दूसरे टेस्ट के पहले दिन 205 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए बनाए 24 रन