इस समय दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) खेले जा रहे हैं और इसमें से तो कई मैच आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए खेले जा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं तो वहीं कई ऐसे रिकॉर्ड्स बन रहे हैं जिनके बारे में कोई भी कल्पना नहीं कर सकता है।
हालिया खेले गए एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना और इस रिकॉर्ड को देखकर हर एक क्रिकेट समर्थक हैरान हो गया है। कहा जा रहा है कि, अब दोबारा कोई भी टीम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने की कोशिश नहीं करेगी।
International Cricket Match के दौरान बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड
हालिया इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) यूएई और कतर की महिला टीम के बीच खेला गया और इस मुकाबले में यूएई की महिला टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम का स्कोर जब 16 ओवरों में बिना किसी स्कोर के 192 रन था तो इसके बाद यूएई की टीम ने अपनी पारी घोषित करने की बात कही।
लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी टीम ओडीआई और टी20 में पारी घोषित नहीं कर सकती है। इसी वजह से इन्होंने अपने 10 बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट करवा दिया। यह पहली मर्तबा हुआ है जब टी20 क्रिकेट में किसी टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों को रिटायर्ड आउट कराया हो।
इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें हालिया इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) की तो यह मुकाबला यूएई महिला क्रिकेट टीम और कतर महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में यूएई महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 16 ओवरों में कुल 192 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कतर की महिला टीम ने लगातार विकेट गवाएं 11.1 ओवरों में पूरी टीम 29 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले को यूएई महिला क्रिकेट टीम ने 163 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
मुकाबले में बने कई शर्मनाक रिकॉर्ड
यूएई महिला क्रिकेट टीम और कतर महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) के दौरान कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स बने हैं। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के मिलाकर कुल 15 बल्लेबाज डक पर आउट हुए। इसके साथ ही महिला क्रिकेट टीम में ये कारनामा पहली बार हुआ है कि, जब सभी बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए हैं।
इसे भी पढ़ें – BCCI ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए फाइनल किया कप्तान का नाम, इन दिन होगा अधिकारिक ऐलान