Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, हैरी ब्रूक कप्तान, RCB के 2 स्टार खिलाड़ियों को भी जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए England टीम का हुआ ऐलान, हैरी ब्रूक कप्तान, RCB के 2 स्टार खिलाड़ियों को भी जगह

England Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय रह गया है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होना है। इसके लिए इंग्लैंड ने अपने प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड (England) ने कप्तानी के मोर्चे पर युवा हैरी ब्रूक पर भरोसा कायम रखा है, जो पिछले संस्करण में कप्तानी करने वाले जोस बटलर की जगह कमान संभालते नजर आएंगे, वहीं बटलर एक खिलाड़ी के तौर पर इस बार खेलेंगे।

एशेज के चौथे टेस्ट में धमाल मचाने गेंदबाज को भी इंग्लैंड (England) ने किया शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए England टीम का हुआ ऐलान, हैरी ब्रूक कप्तान, RCB के 2 स्टार खिलाड़ियों को भी जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में एशेज के चौथे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले 28 वर्षीय तेज गेंदबाज जोश टंग की किस्मत चमक गई है और वह पहली बार इंग्लैंड (England) की टी20 टीम में चुने गए हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भी चुना गया है, जो इस टूर्नामेंट से पहले खेली जानी है।

जोश टंग ने मेलबर्न टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट झटके थे, जिसके कारण मेजबान टीम सिर्फ 152 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इसके बाद, टंग ने दूसरी पारी में भी 2 विकेट लिए थे। इस तरह मैच में उनके नाम कुल 7 विकेट रहे और उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

चोटिल जोफ्रा आर्चर के ऊपर भी इंग्लैंड (England) ने लगाया दांव

इंग्लैंड (England) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने प्रारंभिक स्क्वाड में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी शामिल किया है, जो मौजूदा समय में साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी वजह से वो एशेज के शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए थे। आर्चर को एशेज के तीसरे टेस्ट के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जो एडिलेड में खेला गया था।

इंग्लैंड (England) ने अपडेट देते हुए बताया कि ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टी20 वर्ल्ड कप की प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया है। वह मौजूदा समय में साइड स्ट्रेन से उबरने के लिए वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन जारी रखे हुए हैं। आर्चर को इंजरी के कारण श्रीलंका टूर के लिए नहीं चुना गया है लेकिन इंलिश टीम को उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप तक यह पेसर फिट हो जाएगा।

इंग्लैंड के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह, लिविंगस्टोन हुए ड्रॉप

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने प्रारंभिक स्क्वाड में इंग्लैंड (England) ने ज्यादातर उन्हीं चेहरों को मौका दिया है, जो हाल-फिलहाल खेले हैं। जोश टंग के अलावा अन्य सभी पुराने खिलाड़ी ही हैं। बल्लेबाजी विभाग में हैरी ब्रूक और जोस बटलर के साथ विकेटकीपर फिल साल्ट, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल और बेन डकेट जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं।

ऑलराउंडर विभाग में रेहान अहमद, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन और विल जैक्स को मौका मिला है लेकिन अनुभवी लियाम लिविंगस्टोन को ड्रॉप कर दिया गया है। तेज गेंदबाजी विभाग में स्पेशलिस्ट पेसर्स के रूप में जोश टंग और जोफ्रा आर्चर के साथ ल्यूक वुड को मौका मिला है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड का 15 सदस्यीय प्रारंभिक स्क्वाड

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किसे अपना कप्तान बनाया है?
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड ने अपने प्रारंभिक स्क्वाड में किस अनुभवी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है?
लियाम लिविंगस्टोन

यह भी पढ़ें: WPL 2026 के लिए गुजरात जायंट्स की टीम ने किया अपने कप्तान का ऐलान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!