Team India Coaching Staff For T20 World Cup 2026: साल 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले इंडिया और कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है, क्योंकि इंडिया इसकी डिफेंडिंग चैंपियन है और इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग स्टाफ का चयन कर लिया है। इस स्टाफ में पांच स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। तो आइए एक-एक करके सब पर नजर डालते हैं।
इन पांच खिलाड़ियों को किया गया स्टाफ में शामिल

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद की जिम्मेदारी गौतम गंभीर को सौंपी है। ज्ञात हो कि लास्ट टी20 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ इंडिया की कोचिंग कर रहे थे और उनकी कोचिंग में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel)
हेड कोच गौतम गंभीर के बाद भारत की कोचिंग स्टाफ में अगला काम साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का है। बीसीसीआई ने करने मोर्कल को भारत के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंप रखी है।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान, लॉस एंजिल्स जायेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, अभिषेक, गिल, जायसवाल, अर्शदीप……
टी दिलीप (T Dilip)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के बाद अगला नाम टी दिलीप का है। बीसीसीआई ने टी दिलीप को फील्डिंग कोच की भूमिका सौंपी है और टी दिलीप काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वह 2021 से ही इंडियन टीम का हिस्सा हैं और लगातार भारतीय टीम की फील्डिंग में इजाफा कर रहे हैं।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men’s T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
सीतांशु कोटक (Sitanshu Kotak)
बीसीसीआई ने जनवरी 2025 में सीतांशु कोटक को भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया और वही हमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी बैटिंग कोच की भूमिका संभालते दिखाई देने वाले हैं।
रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate)
2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए भारत के कोचिंग स्टाफ में जो अगला खिलाड़ी है वो रयान टेन डोशेट हैं। डोशेट भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर असिस्टेंट कोच शामिल हैं और यह भी गौतम गंभीर के साथ ही टीम का हिस्सा बने थे। ऐसे में अब देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा कि यह सभी खिलाड़ी मिलकर हमें 2026 का टी20 वर्ल्ड कप जीता पाएंगे या फिर नहीं।
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीता है। इंडियन क्रिकेट टीम ने पहली बार 2007 और फिर 2024 में खिताब पर कब्जा जमाया।