T20 World Cup 2026: बीते साल भारत ने कई सालों बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) को अपने नाम किया था। उस जीत के बाद से भारत ने एक और आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया। लगातार 2 आईसीसी ट्रॉफी की जीत के बाद अब भारतीय सेलेक्टर्स एक बार फिर से ऐसी टीम के चयन करना चाहेंगे। जोकि एक बार फिर से अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भारत को जीत दिला सके।
हालांकि रिपोर्ट है कि टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री हो सकती है।
केएल-अय्यर-बुमराह को नहीं मिलेगा मौका!
दरअसल अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से दी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय सेलेक्टर्स विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं देंगे। दरअसल राहुल और अय्यर पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा नहीं है।
दोनो खिलाड़ी लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं साथ ही टीम में ऐसे आक्रामक और तेज गति से खेलने वाले बल्लेबाज जुड़ चुके हैं जिनके आगे राहुल और अय्यर का चुना जाना मुश्किल है। वहीं बोर्ड जसप्रीत बुमराह को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में आराम दे सकती है। बता दें साथ ही कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में सरप्राइज एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें: KKR vs CHE Dream11 Prediction in Hindi, Match 57, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिली एंट्री
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री हो सकती है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ईशान किशन को बीसीसीआई ने माफ कर बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सी ग्रेड में जगह दे दी है।
बता दें बीसीसीआई ईशान से खफा थी और पिछले साल उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर से इसमें उनकी एंट्री हो चुकी है। जिस कारण वह अब जल्द ही टीम में वापसी करते नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2025 के अपना पहले मैच में शतकीय पारी खेलकर सबको अपना फैन बना लिया है।
T20 World Cup 2026 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायवसाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer: यह लेखक की संभावित टीम है। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC Match Prediction In Hindi: धर्मशाला में इस टीम की जीत तय, पहले बैटिंग कर बनाएगी 245 का स्कोर